Twitter ब्लू टिक के लिए अमिताभ बच्चन पहले हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाए, अब इस बात का हो रहा पछतावा

Published : Apr 24, 2023, 11:41 AM ISTUpdated : Apr 24, 2023, 12:22 PM IST
amitabh bachchan has hilarious response as he gets blue tick back on twitter

सार

अमिताभ बच्चन ने एलन मस्क के हाथ जोड़कर ट्विटर का ब्लू टिक वापस लिया और इसके लिए अच्छी खासी रकम भरी। हालांकि, अब उन्हें अपने पर एक बात को लेकर पछतावा हो रहा है। उन्होंने एक कर ट्वीट कर सारी हकीकत बयां की औक कहा खेल खत्म पैसा हजम।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछल कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के ब्लू टिक को लेकर खलबली मची हुई है। कई बॉलीवुड स्टार्स के ब्लू टिक को छिन लिया गया था, इनमें से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी एक थे। हालांकि, पैसा भरने के बाद उन्हें ब्लू टिक वापस मिल गया था। बिग बी ने फिर से अपना अकाउंट वेरीफाई होने पर ट्विटर और एलन मस्क का आभार माना। लेकिन उनके हालिया ट्विट से ऐसा लग रहा है कि ब्लू टिक वापस लेने में उन्होंने जल्दबाजी दिखाई और उनके पैसे भी चले गए। उन्होंने इस बात की परेशानी हो रही है कि जिस टिक के लिए उन्होंने अच्छी खासी रकम भरी अब वो फ्री में मिल रहा है। बिग बी ने फनी भोजपुरिया अंदाज में ट्वीट कर अपनी बात कही।

 

 

अमिताभ बच्चन का ट्वीट

अमिताभ बच्चन ने सोमवार सुबह-सुबह तकरीबन पौने चार बजे ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है- ए ट्विटर मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ, झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल खातिर और अब कहत हो जेकर 1 मिलियन फॉलोअर उनकर नील कमल फ्री म। हमार तो 48.4 मिलियन हैं, अब ? खेल खतम, पैसा हजम?! उनके ट्वीट पर लोग भी खूब मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं।

बिग बी के ट्वीट पर लोग कर रहे कमेंट्स

एक ने अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर लिखा- पैसवा अब वापस न होई मुस्कवा ठग लिया नील कमलवा दिखाई के तुम को, अरे राम दुहाई, कैसे चक्कर में पड़ गया हाय हाय हाय। एक मजे लेते हुए लिखा- मीठी छूरी नहीं मियां, नीली छूरी से हुआ हलाल। छोरा 48 मिलियन वाला। एक अन्य ने लिखा- सर जीपे नंबर भेजो, आपके पैसे रिटर्न करवाता हूं। एक बोला- यही होता है हड़बड़ी दिखाने का नतीजा। एक ने लिखा- ई तो घोटाला होई गवा बच्चन साहब, मस्क चचा तु सहिये में घोटालेबाज हऊव का हो, जल्दी से बच्चन साहब के माल वापस करा समझे..! एक ने सलाह देते हुए लिखा- देखा अपनी लापरवाही का नतीजा, सावधान रहिए सतर्क रहिए। एक ने लिखा- आपको क्या अंतर पड़ता है, इतने पैसे से तो आपकी एक प्याली चाय आती होगी। एक बोला- मस्कवा कह रहा है कि जो पेट्रोल की महंगाई पर ट्वीट कर देगा, उसको फ्री में नीलकमल मिलेगा!

जब वापस मिला था बिग बी को ब्लू टिक

आपको बता दें कि जब अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर ब्लू टिक वापस मिला था तब उन्होंने खुशी जाहिर की थी और उत्साहित होकर एक मजेदार ट्वीट भी किया था। उन्होंने लिखा था- "ए मस्क भैया! बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं हम आपका! उ नील कमल टिक लग गवा हमार नाम के आगे! अब का बताई भैया! गाना गाय का मन करत है हमार! सुनबो का? ए लेओ सुना : "तू चीज़ बड़ी है मस्क मस्क, तो चीज़ बड़ी है मस्क!"

 

ये भी पढ़ें...

थप्पड़ मारूंगा, नहीं देखूंगा कौन है, जब वरुण धवन पर भड़के थे सलमान खान

3 शब्द का डायलॉग शूट करने शोले के सांभा को लगाने पड़े थे बेंगलुरु के 27 चक्कर, फिर भी कट गया था रोल

अर्पिता खान की ईद पार्टी में छाए पलक तिवारी-इब्राहिम अली, जश्न की PICS

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेमा मालिनी को सताई धर्मेंद्र की याद, बर्थड एनिवर्सरी पर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- 'कोशिश कर रही हूं'
Dharmendra के कमाए वो 125 रुपए, जिनकी वजह से 19 की उम्र में हुई थी उनकी पहली शादी