सलमान खान ने आमिर संग फोटो शेयर कर दी फैंस को ईद की शुभकामनाएं, लोग बोले- शाहरुख कहां हैं?

Published : Apr 22, 2023, 10:22 AM IST
Salman Khan

सार

सलमान खान ने आमिर खान के साथ फोटो शेयर कर फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी हैं। दोनों साथ देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और आमिर खान ने इस साल एक साथ ईद का स्वागत किया है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए फैंस को भी ईद की बधाई दी है। इस फोटो में दोनों कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

सलमान ने फैंस को दी ईद की शुभकामनाएं

इस फोटो में सलमान ब्लैक शर्ट और मैचिंग पैंट में नजर आ रहे हैं। वहीं आमिर ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक डेनिम में दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर सलमान ने कैप्शन में लिखा, 'चांद मुबारक।' अब एक ही तस्वीर में दोनों खान को देख फैंस का एक्साइटेड होना लाजिमी था।

 

फैंस का रिएक्शन

अब सलमान के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उस पर कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। जहां संगीता बिजलानी ने लिखा, 'चांद मुबारक।' अब्दू रोजिक ने लिखा, 'आप सभी लोगों को ईद की शुभकामनाएं।' फैंस का कहना है कि एक फ्रेम में दो सुपरस्टार्स। कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि अमिर और सलमान 'अंदाज अपना अपना 2' लाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग सलमान से पूछ रहे हैं कि शाहरुख खान कहां हैं?

सलमान-आमिर 'अंदाज अपना अपना' में साथ आए थे नजर

आपको बता दें 1994 में आई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' एक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था। इस फिल्म में सलमान ने प्रेम और आमिर ने अमर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में आमिर और सलमान के अलावा रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

आमिर और सलमान का वर्कफ्रंट

सलमान और आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे। ये फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी, जो फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं सलमान 'किसी का भाई किसी की जान' में दिखाई दिए, जो ईद के मौके पर रिलीज हुई है। इसके अलावा सलमान, कटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' में दिखाई देने वाले हैं।

और पढ़ें..

एक बार फिर जया बच्चन को आया गुस्सा, पामेला चोपड़ा के घर के बाद पैपराजी पर भड़कती आईं नजर

पापा सतीश कौशिक के निधन के बाद वंशिका ने अनुपम खेर के साथ बनाई पहली रील, देखें क्यूट VIDEO

'भेड़िया' से लेकर 'इंडियन मैचमेकिंग 3' तक, ईद के मौके पर OTT पर रिलीज हुईं यह शानदार फिल्में

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी