एक बार फिर जया बच्चन को आया गुस्सा, पामेला चोपड़ा के घर के बाद पैपराजी पर भड़कती आईं नजर

Published : Apr 22, 2023, 09:29 AM ISTUpdated : Apr 22, 2023, 09:33 AM IST
Jaya Bachchan

सार

जया बच्चन को हाल ही में यश चोपड़ा के घर के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वो पैपराजी को खरी खोटी सुनाती हुई नजर आईं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन मीडिया के बीच अपने रूड बिहेवियर के लिए जानी जाती हैं। इस वजह से एक्ट्रेस को अक्सर ट्रोल भी किया जाता है। अब जया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक बार फिर पैपराजी पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं।

एक बार फिर आया जया को गुस्सा

दरअसल हाल ही में जया बच्चन, यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा के निधन के बाद शोक व्यक्त करने उनके घर पहुंची थीं। इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी नजर आ रही थीं। जैसे ही पैपराजी ने दोनों को यश चोपड़ा के घर के बाहर देखा, वैसे ही वो उन्हें अपने कैमरों में कैद करने की कोशिश करने लगे, लेकिन इतने में ही जया ने गुस्से में पैपराजी को दूरी बनाए रखने को कह दिया।

 

पैपराजी से सख्त लहजे में बोलीं जया

इसके अलावा जया का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो सख्त लहजे में उन्हें रोकने के लिए कह रही हैं। जया कहती हैं, 'बहुत हो गया अभी, पीछे जााइये।' जबकि उनके बगल में चल रही श्वेता चुप रहती हैं।

ट्रोलर्स के निशाने पर जया बच्चन

अब जया के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लगों का कहना है कि जया हमेशा इस लहजे में ही पैप्स से क्यों बात करती हैं। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं, 'उन्हें अकेला छोड़ दो...आप लोग बेवजह अपना समय बर्बाद कर रहे हो।'

आपको बता दें इससे पहले भी जया बच्चन को कई बार पैपराजी पर भड़कते हुए देखा जा चुका है। उनके इस बिहेवियर को देख लोग कहते हैं कि उनके अंदर बहुत घमंड है, इस वजह से वो ऐसे बर्ताव करती हैं। 

और पढ़ें..

पापा सतीश कौशिक के निधन के बाद वंशिका ने अनुपम खेर के साथ बनाई पहली रील, देखें क्यूट VIDEO

'भेड़िया' से लेकर 'इंडियन मैचमेकिंग 3' तक, ईद के मौके पर OTT पर रिलीज हुईं यह शानदार फिल्में

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग