सलमान खान ने 27 साल छोटी शहनाज गिल को दी ऐसी नसीहत जिसे सुन बौखलाए लोग, जानें पूरा मामला

Published : Apr 18, 2023, 12:51 PM ISTUpdated : Apr 18, 2023, 12:53 PM IST
Salman Khan

सार

सिद्धार्थ शुक्ला का 2021 में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था, जिसके बाद से शहनाज बुरी तरह टूट गई थीं। हालांकि वो अब नॉर्मल होने की कोशिश कर रही हैं। इस बीच सलमान खान ने हाल ही में उन्हें मूव ऑन करने की सलाह दी जिसे सुन लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन्स में बिजी हैं। हाल ही में फिल्म की पूरी टीम के साथ द कपिल शर्मा शो में भी पहुंचे। इस दौरान सलमान ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की वो अब शहनाज के साथ सिद्धार्थ शुक्ला का नाम जोड़ना बंद कर दें और उन्हें मूव ऑन करने दें। सलमान की ये बातें सुनते ही सिडनाज के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुना रहे हैं।

सिद्धार्थ भी चाहेंगे कि शहनाज की शादी हो

सलमान ने कहा, 'सिद्धार्थ के देहांत को बहुत टाइम हो गया है। पूरे सोशल मीडिया पर लोग 'सिडनाज-सिडनाज' करते हैं। अब वो दुनिया में नहीं रहा और वो जहां पर भी यही चाहेगा कि शहनाज की ज़िंदगी में कोई आए, उसकी शादी हो जाए और उसके बच्चे हो जाएं।'

सलमान ने शहनाज को दी मूव ऑन करने की सलाह

सलमान ने आगे कहा, 'लोग शहनाज और सिद्धार्थ को लेकर सोशल मीडिया पर अब भी बातें करते हैं। ऐसा करके वो शहनाज को मूव ऑन नहीं करने दे रहे। लोगों ने अभी तक सिडनाज सिडनाज लगा रखा है। ये जिंदगी भर कुंवारी रहेगी क्या? अब वो इस दुनिया में नहीं रहा। इनमें से एक को भी अगर शहनाज ने हां कर दिया तो आप खुद ही बोलने लगेंगे हां ठीक है, मैं साथ रहुंगा। बस अपने दिल की सुनो! दुनिया वाले जो भी बोल रहे हैं, उन्हें बोलने दो और अब लाइफ में मूव ऑन करो।'

लोग कर रहे सलमान को जमकर ट्रोल

सलमान की यह बातें सिडनाज के फैंस को अच्छी नहीं लगीं और उन्होंने सलमान को जमकर ट्रोल करना शुरू कर ट्विटर पर फैंस सलमान खान पर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत का मजाक उड़ाने के भी आरोप लगा रहे हैं।

जहां एक यूजर ने कहा, 'बिचौलिया बनने का काम रहने दो सलमान जी...वो जानती है उसके लिए क्या सही है और क्या गलत...उसे जब मूव ऑन करना होगा कर लेगी। सिडनाज हैं और रहेंगे।' वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'जब सलमान सिद्धार्थ के बारे में बोल रहे थे तब शहनाज के एक्सप्रेशन देखिए। ये सबके लिए एक मैसेज है कि सिडनाज था, है और रहेगा...हमेशा सिडनाज...प्राउड टू बी सिडनाजियन..'।

और पढ़ें..

48 करोड़ के आलीशान घर के बाद माधुरी दीक्षित ने खरीदी लग्जरी स्पोर्ट्स कार, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

कौन है वो, जो बनने वाला है इलियाना डिक्रूज के बच्चे का पापा; कैटरीना कैफ से है खास संबंध

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी