Dunki Leaked Video: तगड़ी सिक्योरिटी के बावजूद बार-बार कैसे लीक हो रहे शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के सीन्स?

Published : Apr 27, 2023, 02:02 PM IST
Shah Rukh Khan

सार

शाहरुख खान की अपमिंग फिल्म 'डंकी' के सेट से उनका एक वीडियो लीक हो गया है। इस वीडियो में शाहरुख तापसी के साथ शूट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कुछ समय पहले उनकी फिल्म 'जवान' से भी एक वीडियो लीक हुआ था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार शाहरुख खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' की शूटिंग के लिए कश्मीर में हैं। अब वहां से शाहरुख का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख और तापसी पन्नू फिल्म की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। डंकी के सेट से लीक हुए इस वीडियो को देखने के बाद फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

लीक हुआ शाहरुख का लुक

इस वीडियो को शाहरुख के किसी फैन ने दूर से शूट किया, इस वजह से इसमें आवाज तो नहीं आ रही है, लेकिन दोनों को एक्टिंग करते हुए साफ देखा जा सकता है। इस लीक वीडियो में शाहरुख रेड जैकेट और ब्लैक पैंट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं तापसी ब्लू डेनिम और व्हाइट जैकेट में नजर आ रही हैं। 

 

आपको बता दें शूटिंग लोकेशन पर चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़ दिखाई दे रहे हैं। वहीं वहां पर कुछ दुकानें नजर आ रही हैं। राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में शाहरुख सोमवार (24 अप्रैल) को कश्मीर पहुंचे थे।

शाहरुख ने फैंस के साथ दिए पोज

शाहरुख की इस वीडियो को उनके एक फैन अकाउंट ने शेयर करते हुए लिखा, 'लेटेस्ट अपडेट: शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल ने आज कश्मीर के सोनमर्ग में डंकी की शूटिंग पूरी कर ली।' इसके साथ ही शाहरुख ने अपने एक फैन के साथ फोटो भी क्लिक करवाई है। इस वायरल फोटो में किंग खान ब्लैक जैकेट में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

 

SRK लंबे समय बाद कश्मीर में कर रहे शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख कई सालों के बाद कश्मीर में शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। वहां उन्होंने आखिरी बार 'जब तक है जान' की शूटिंग की थी। रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि शाहरुख कश्मीर में 'डंकी' के एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे।

शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनके पास 'डंकी' के अलावा सिद्धार्थ आनंद की एटली की 'जवान' 'टाइगर वर्सेस पठान' जैसी फिल्में हैं। '

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार