Maan ki baat@100: रवीना टंडन ने बातों-बातों में खोल दी फिल्म इंडस्ट्री की पोल, टीवी इंडस्ट्री को लेकर कह दी बड़ी बात

रवीना टंडन ने हाल ही में मन की बात @100 कॉन्क्लेव में महिलाओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री की तुलना टीवी इंडस्ट्री में महिलाओं को ज्यादा रोल और ज्यादा पैसा मिला है।

Anshika Shukla | Published : Apr 27, 2023 5:27 AM IST / Updated: Apr 27 2023, 11:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन हाल ही में मन की बात @100 के नेशनल कॉन्क्लेव के पैनल में थीं। इस इवेंट में, रवीना ने फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री का कंपैरिजन किया। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री की तुलना में महिलाओं को टीवी इंडस्ट्री में पुरुषों की तुलना में बहुत अधिक सैलरी मिलती है। इस दौरान उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रहीं महिलाओं को लेकर भी बात की।

टीवी इंडस्ट्री में है महिलाओं का बड़ा योगदान

रवीना ने कहा कि कैसे महिलाएं भारतीय टीवी पर शासन करती हैं और महिलाओं के बारे में अधिक मुद्दों पर ओटीटी प्लेटफार्मों पर चर्चा की जाती है। इस बारे में बात करते हुए रवीना टंडन कहती हैं, 'हम सैलरी की असमानता के बारे में बात करते हैं, लेकिन आज टीवी इंडस्ट्री में महिलाओं को उनके पुरुष तुलना में बहुत ज्यादा सैलरी मिलती है, जो कि बहुत अच्छी बात है क्योंकि वे इस तरह का काम कर रही हैं और मेरा मानना है कि हमारे टीवी इंडस्ट्री में महिलाओं का राज है और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी। रोल भी ज्यादा महिलाओं के हैं और उन्हीं के मुद्दों पर ज्यादा चर्चा भी की जाती है।'

महिलाएं पुरुषों के गढ़ में प्रवेश कर चुकी हैं

रवीना आगे कहती हैं, 'फिल्म इंडस्ट्री में हम धीरे-धीरे, लेकिन निश्चित रूप से बढ़ रहे हैं क्योंकि यह शुरुआत से ही पुरुष प्रधान इंडस्ट्री रही है, लेकिन इसमें एक बदलाव जरूर आया है। महिलाओं ने धारणाओं को तोड़ दिया है और अब हम पुरुषों के गढ़ में प्रवेश कर चुके हैं।'

काम को पहचाने जाने के लिए रवीना हैं आभारी

रवीना ने कहा, 'मैं बहुत आभारी हूं कि मेरे काम को पहचाना जा रहा है और आज मुझे देश के सामने सम्मानित किया जा रहा है। यह वास्तव में एक खूबसूरत एहसास है। काश आज मेरे पिता रवि टंडन इसे देखने के लिए हमारे बीच होते।

रवीना का वर्कफ्रंट

रवीना ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जैसे 'दिलवाले', 'मोहरा', 'आंटी नं. 1', 'दूल्हे राजा', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सत्ता', 'बुड्ढा होगा तेरा बाप', आदि। रवीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार कन्नड़ फिल्म 'KGF Chapter 2' में देखई दी थीं। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही 'आरण्यक 2' और 'पटना शुक्ला' में नजर आएंगी।

और पढ़ें..

Mann Ki Baat@100:आखिर क्यों उपराष्ट्रपति को पसंद है आमिर खान की थ्री इडियट्स, बताया किस डायलॉग का करते हैं इस्तेमाल

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक
Delhi Water Crises: हिमाचल ने दिल्ली वालों को पानी देने से किया इनकार, अब कहां से होंगी डिमांड पूरी
Sanjay Singh LIVE: आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Italy में इस बार होगा Modi–Modi! G7 Summit में हुआ नमस्ते से स्वागत
Nagastra-1: अब दुश्मनों के घर में घुसकर होगी एयर स्ट्राइक,सेना को मिला पहला स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन