Maan ki baat@100: रवीना टंडन ने बातों-बातों में खोल दी फिल्म इंडस्ट्री की पोल, टीवी इंडस्ट्री को लेकर कह दी बड़ी बात

रवीना टंडन ने हाल ही में मन की बात @100 कॉन्क्लेव में महिलाओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री की तुलना टीवी इंडस्ट्री में महिलाओं को ज्यादा रोल और ज्यादा पैसा मिला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन हाल ही में मन की बात @100 के नेशनल कॉन्क्लेव के पैनल में थीं। इस इवेंट में, रवीना ने फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री का कंपैरिजन किया। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री की तुलना में महिलाओं को टीवी इंडस्ट्री में पुरुषों की तुलना में बहुत अधिक सैलरी मिलती है। इस दौरान उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रहीं महिलाओं को लेकर भी बात की।

टीवी इंडस्ट्री में है महिलाओं का बड़ा योगदान

Latest Videos

रवीना ने कहा कि कैसे महिलाएं भारतीय टीवी पर शासन करती हैं और महिलाओं के बारे में अधिक मुद्दों पर ओटीटी प्लेटफार्मों पर चर्चा की जाती है। इस बारे में बात करते हुए रवीना टंडन कहती हैं, 'हम सैलरी की असमानता के बारे में बात करते हैं, लेकिन आज टीवी इंडस्ट्री में महिलाओं को उनके पुरुष तुलना में बहुत ज्यादा सैलरी मिलती है, जो कि बहुत अच्छी बात है क्योंकि वे इस तरह का काम कर रही हैं और मेरा मानना है कि हमारे टीवी इंडस्ट्री में महिलाओं का राज है और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी। रोल भी ज्यादा महिलाओं के हैं और उन्हीं के मुद्दों पर ज्यादा चर्चा भी की जाती है।'

महिलाएं पुरुषों के गढ़ में प्रवेश कर चुकी हैं

रवीना आगे कहती हैं, 'फिल्म इंडस्ट्री में हम धीरे-धीरे, लेकिन निश्चित रूप से बढ़ रहे हैं क्योंकि यह शुरुआत से ही पुरुष प्रधान इंडस्ट्री रही है, लेकिन इसमें एक बदलाव जरूर आया है। महिलाओं ने धारणाओं को तोड़ दिया है और अब हम पुरुषों के गढ़ में प्रवेश कर चुके हैं।'

काम को पहचाने जाने के लिए रवीना हैं आभारी

रवीना ने कहा, 'मैं बहुत आभारी हूं कि मेरे काम को पहचाना जा रहा है और आज मुझे देश के सामने सम्मानित किया जा रहा है। यह वास्तव में एक खूबसूरत एहसास है। काश आज मेरे पिता रवि टंडन इसे देखने के लिए हमारे बीच होते।

रवीना का वर्कफ्रंट

रवीना ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जैसे 'दिलवाले', 'मोहरा', 'आंटी नं. 1', 'दूल्हे राजा', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सत्ता', 'बुड्ढा होगा तेरा बाप', आदि। रवीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार कन्नड़ फिल्म 'KGF Chapter 2' में देखई दी थीं। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही 'आरण्यक 2' और 'पटना शुक्ला' में नजर आएंगी।

और पढ़ें..

Mann Ki Baat@100:आखिर क्यों उपराष्ट्रपति को पसंद है आमिर खान की थ्री इडियट्स, बताया किस डायलॉग का करते हैं इस्तेमाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा