Box Office पर 6 दिन में ही निकला KKBKKJ का दम, अभी भी 100 Cr क्लब से इतनी दूर सलमान खान की फिल्म

Published : Apr 27, 2023, 08:02 AM ISTUpdated : Apr 27, 2023, 08:15 AM IST
salman khan kisi ka bhai kisi ki jaan  box office collection day 6

सार

KKBKKJ Box Office Collection Day 6. सलमान खान की फिल्म किसी की भाई किसी की जान का बॉक्स ऑफिस पर दम निकलता नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें फिल्म 6 दिन में 100 करोड़ तक नहीं कमा पाई है। बता दें कि छठे दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) की हालिया रिलीज किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की ईद पर ग्रोथ देखने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है। वीक डेज में फिल्म का कलेक्शन लगातार नीचे रहा है। सामने आए आंकड़ों को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म इस हफ्ते भी 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाएगी। इन आंकड़ों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म को जिन जोश के साथ रिलीज किया गया था, उस हिसाब यह बॉक्स ऑफिस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है।

KKBKKJ ने छठे दिन कमाए इतने करोड़

ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक धमाल नहीं मचा पा रही है। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म ने ईद के मौके पर अच्छा कलेक्शन किया था लेकिन अन्य दिनों में खासतौर पर सप्ताह के दिनों में इसका प्रदर्शन बहुत ही कम रहा है। छठे दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपए (शुरुआती अनुमान) का कलेक्शन किया, जो सलमान खान के स्टैंडर से बहुत कम है। फिल्म ने 6 दिनों में कुल 88.71 करोड़ का कलेक्शन किया। KKBKKJ अपने पहले वीक में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने में कामयाब नहीं हुई। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि फिल्म दूसरे वीक में अच्छा कलेक्शन करेंगी। KKBKKJ से पहले आई शाहरुख खान की पठान और रणबीर कपूर की तू झूठी तू मक्कार ने पहले ही वीक में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था।

ऐसा रही KKBKKJ की 6 दिन की कमाई

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने अपनिंग डे पर खास कमाई नहीं की थी। हालांकि, दूसरे-तीसरे के कलेक्शन भारी वृद्धि देखने को मिली थी। लेकिन इसके बाद कलेक्शन के आंकड़ों में गिरावट आती गई।

पहले दिन कलेक्शन- 15.81 करोड़

दूसरे दिन कलेक्शन- 25.75 करोड़

तीसरे दिन कलेक्शन- 26.61 करोड़

चौथे दिन कलेक्शन- 10.17 करोड़

पांचवें दिन कलेक्शन- 6.12 करोड़

छठें दिन कलेक्शन- 4.25 करोड़

 

ये भी पढ़ें...

9 TV Couple: किसी ने 19 तो किसी ने 13 साल बाद तोड़ी शादी, जानें क्यों

मरते-मरते बची थी यह हीरोइन, जानें अब क्यों कर रही बॉलीवुड में वापसी

पहली हिट के बाद क्यों फिल्मों से निकाली गई सलमान खान की ये हीरोइन ?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार