
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान (Salman khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी कई जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में वे हाल ही में दुबई गए थे, जहां से वे बुधवार को लौट आए हैं। मुंबई एयरपोर्ट से सलमान खान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि वे कई बॉडीगार्ड्स से घिरे हुए हैं। लेकिन सलमान के बॉडीगार्ड्स का व्यवहार उनके फैन्स को पसंद नहीं आ रहा है, जिसके चलते वे भाईजान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
फैन्स को पसंद नन्ही आया सलमान के बॉडीगार्ड्स का व्यवहार
दरअसल, एयरपोर्ट पर सलमान को देखकर उनके फैन्स उनके साथ सेल्फी खिंचाने के लिए उनके करीब जाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सलमान के बॉडीगार्ड्स उनके साथ धक्का-मुक्की कर रहे हैं। यहां तक कि एक बॉडीगार्ड ने तो सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक फैन को हाथ पकड़कर धकेल दिया। बॉडीगार्ड्स का यह एटीट्यूड देखकर इंटरनेट यूजर्स नाराजगी जता रहे हैं तो वहीं कई यूजर्स उनकी सिक्योरिटी देखकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
सलमान के वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
सलमान खान का वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "फैन्स की कोई वैल्यू नहीं है।" एक यूजर का कमेंट है, "भाई डरा हुआ लग रहा है।" एक यूजर का कमेंट है, "ये भी घमंडी है साला।" एक यूजर ने लिखा है, "बिश्नोई गैंग का डर दिख रहा है चेहरे पर।" एक यूजर का कमेंट है, "इसकी आंखों में साफ़-साफ़ डर दिख रहा है कि कहीं कोई मीडिया वाला या फैन गोली ना चला दे।" बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने कई धमकी मिल रही है। इसी को ध्यान में रखते हुये सलमान ने हाल ही में एक बुलेट प्रूफ एसयूवी भी दुबई से इम्पोर्ट की है।
सलमान खान की ‘KKBKKJ’ का बॉक्स ऑफिस पर हाल
बात सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की करें तो इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पांच दिन में 84.46 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म ने पहले दिन 15.81 करोड़, दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 26.61 करोड़, चौथे दिन 10.17 करोड़ और पांचवें दिन 6.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी याह फिल्म अजीत स्टारर तमिल फिल्म 'वीरम' की रीमेक है, जो 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, विजेंदर सिंह, वेंकटेश और जगपति बाबू जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें…
कौन हैं अरमान मलिक, जो 20 दिन में बन गए तीन बच्चों के पापा
अक्षय कुमार की नई फिल्म की रिलीज पर सस्पेंस, लगातर 5 फ्लॉप के चलते मेकर्स नहीं ले पा रहे फैसला
13 साल का साथ, 12 की उम्र की बेटी, अब तलाक ले रहा TV का पॉपुलर कपल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।