फिल्म सेट पर हादसा! बुरी तरह घायल हुए यह एक्टर

Published : Feb 04, 2025, 06:06 PM IST
sooraj pancholi

सार

एक्शन सीन के दौरान सूरज पंचोली घायल हो गए। पायरोटेक्निक्स धमाके से जल गई जांघ। 'केसरी वीर' की शूटिंग पर हुआ हादसा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर: लेजेंड ऑफ सोमनाथ' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। दरअसल सूरज एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे। उसी समय स्टंट करते दौरान वो हादसे का शिकार हो गए। इससे उनकी वो जल गए। वहीं उनकी जांघ पर काफी गंभीर चोट आई है। इस खबर को सुनने के बाद से उनके फैंस काफी परेशान हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। 

Daaku Maharaaj OTT Release: जानिए कब और कहां देखें नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म?

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरज पंचोली मुंबई में फिल्म सिटी में शूट कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक्शन सीन शूट करने को कहा गया। ऐसे में उन्हें पायरोटेक्निक्स धमाके के ऊपर से कूदना था। वहीं यह धमाका थोड़ा पहले हो गया, जिससे सूरज को काफी चोट आ गई। जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट में सूरज की जांघ और हेमस्ट्रिंग्स जल गईं है। फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना है कि हादसे के बाद सूरज ने शूट से ब्रेक लेने से मना कर दिया और पूरे शेड्यूल के दौरान शूटिंग करते रहे।

अब ऐसी दिखने लगी Golden Era की वो हसीना, एक स्माइल पर मर मिटते थे फैंस

पहली बार किसी बायोपिक में काम कर रहे सूरज

आपको बता दें प्रिंस धीमान द्वारा निर्देशित फिल्म 'केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ' सूरज पंचोली की पहली बायोपिक है। यह फिल्म गुजरात के पॉपुलर सोमनाथ मंदिर में हुए युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में सूरज के साथ सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा लीड रोल में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में विवेक ओबेरॉय एक नेगेटिव कैरेक्टर में नजर आएंगे, जबकि सुनील मंदिर की रक्षा में सहायता करते हुए दिखाई देंगे।

अभिनेता आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली ने अथिया शेट्टी के साथ 2015 में रोमांटिक एक्शन फिल्म 'हीरो' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। कहा जाए तो फिल्म 'केसरी वीर: लेजेंड ऑफ सोमनाथ' के जरिए उनका कमबैक होगा।

और पढ़ें..

कपूर खानदान का सबसे पढ़ा-लिखा सदस्य, 67 की उम्र में किया ग्रैजुएशन

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे