वरुण धवन ने IIFA 2023 में अपनी एनर्जी और डांस परफॉर्मेंस से कैसे बनाया फैंस को दीवाना, देखें VIDEO

Published : May 28, 2023, 09:25 AM IST
Varun Dhawan energetic dance performance at IIFA

सार

वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो IIFA के स्टेज पर जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग वरुण की एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अबू धाबी में हुए इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स यानी IIFA के 23वें संस्करण के मुख्य समारोह का आगाज शनिवार रात अबू धाबी में हुआ। अब वहां से एक्टर वरुण धवन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो IIFA के स्टेज पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

वरुण की परफॉर्मेंस ने बनाया IIFA को खास

वरुण के इस वीडियो को IIFA ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वो ऑल ब्लैक आउटफिट में फल्म 'जुग-जुग जियो' के साथ गाने 'द पंजाबन सॉन्ग' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वरुण धवन एंटरटेनर नंबर 1 हैं। वो सबसे अच्छे से जानते हैं कि एक्टिंग के साथ-साथ लोगों को कैसे आकर्षित किया जाए। उन्होंने अपनी एनर्जी से IIFA 2023 को और भी खास बना दिया।

 

लोग कर रहे वरुण की तारीफ

अब वरुण के इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी जबर्दस्त एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'अमेजिंग डांस परफॉर्मेंस', दूसरे ने लिखा, 'IIFA का सबसे बेस्ट डांस'। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बॉलीवुड में वरुण जैसी एनर्जी किसी और की नहीं है।

 

वरुण धवन का वर्कफ्रंट

वरुण के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' में देखा गया था। इसमें वरुण के साथ कृति सेनन भी नजर आई थीं। हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। इसके अलावा उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही जान्हवी कपूर के साथ फिल्म 'बवाल' में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे। नितेश तिवारी द्वारा अभिनीत, यह फिल्म 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें