
एंटरटेनमेंट डेस्क. IIFA Awards 2023 Live Update:अबू धाबी में हुए इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी यानी IIFA अवॉर्ड्स की मुख्य सेरेमनी के तहत अलग-अलग कैटेगरीज में अवॉर्ड्स दिए गए। अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल द्वारा होस्ट की गई इस सेरेमनी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' की धूम देखने को मिली। फिल्म ने कई कैटेगरीज में ट्रॉफी अपने नाम की। हालांकि, बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ऋतिक रोशन को ‘विक्रम वेधा’, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘दृश्यम 2’ और बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड ‘आर. माधवन को ’रॉकेट्री: द नम्बी इफेक्ट्स' के लिए दिया गया।
नीचे तस्वीरों के साथ देखिए किसकी झोली में कौनसा आइफा अवॉर्ड आया…
बेस्ट एक्टर का आइफा अवॉर्ड ऋतिक रोशन को फिल्म 'विक्रम वेधा' के लिए मिला।
आलिया भट्ट ने फिलम 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया। उनकी गैरमौजूदगी में प्रोड्यूसर जयंतीलाल गड़ा ने ट्रॉफी रिसीव की।
फिल्म 'रॉकेट्री : द नम्बी इफेक्ट्स' से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने वाले आर. माधवन को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया।
अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 2' ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया। प्रोड्यूसर भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने स्टेज पर पहुंचकर ट्रॉफी रिसीव की।
सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर फिल्म 'जुगजुग जियो' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर चुने गए।
'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' में शानदार अभिनय करने के लिए मौनी रॉय को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का आइफा अवॉर्ड दिया गया।
दिग्गज फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को सेरेमनी के दौरान 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट फॉर फैशन इन सिनेमा' के अवॉर्ड से नवाजा गया।
दिग्गज अभिनेता कमल हासन को आइफा अवॉर्ड्स के दौरान आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा की ट्रॉफी दी गई।
बेस्ट अडॉप्टेड स्टोरी का अवॉर्ड 'दृश्यम 2' के लिए अभिषेक पाठक और आमिल कियान खान को मिला। इसे रिसीव करने अभिषेक के पिता कुमार मंगत पाठक सेरेमनी में मौजूद थे।
बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी का अवॉर्ड फिल्म 'डार्लिंग' को मिला। फिल्म की राइटर जसमीत के रीन और परवेज शैख़ को आइफा की ट्रॉफी दी गई।
अपनी मेलोडियस आवाज़ से ऑडियंस का दिल जीतने वाले अरिजीत सिंह ने आइफा अवॉर्ड्स के दौरान 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' के गाने 'केसरिया' लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर की ट्रॉफी अपने नाम की। उनकी गैरमौजूदगी में प्रीतम ने यह ट्रॉफी स्वीकार की।
रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा को रीजनल सिनेमा में आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए आइफा की ट्रॉफी दी गई।
शांतनु माहेश्वरी को फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर (मेल ) का अवॉर्ड दिया दिया गया।
फिल्म 'कला' में अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए दिवंगत इरफ़ान खान के बेटे बाबिल खान को बेस्ट डेब्यू एक्टर (मेल) का अवॉर्ड दिया गया।
बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड एक्ट्रेस खुशाली कुमार को फिल्म 'धोखा : राउंड द कॉर्नर' के लिए दिया गया।
श्रेया घोषाल को 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' के गाने 'रसिया' के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड दिया गया।
'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' के संगीत के लिए प्रीतम को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर की ट्रॉफी प्रदान की गई।
बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड अमिताभ भट्टाचार्य को दिया गया। उन्हें यह ट्रॉफी 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' के गाने 'केसरिया' के बोल लिखने के लिए मिला है।
और पढ़ें…
सुनील शेट्टी को मिलती थीं अंडरवर्ल्ड की धमकियां? अन्ना ने बताया कैसे करते थे उन्हें डील
7 TV स्टार्स : किसी ने 15 तो किसी ने 17 की उम्र में खरीद लिया अपना घर'
The Kerala Story' के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन अस्पताल में भर्ती, जानिए अब कैसी है उनकी हालत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।