
'गली बॉय' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अमृता सुभाष ने एक बातचीत के दौरान सेक्*अल हैरेसमेंट से जुड़े डिस्टर्बिंग अनुभव शेयर किए हैं। उनकी मानें तो उन्होंने कुछ ऐसे अनुभव किए हैं, जहां थिएटर और फिल्म इंडस्ट्री के पावरफुल लोगों ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की है। उन्होंने दो घटनाओं का जिक्र भी किया है। अमृता ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया है कि इस तरह की परिस्थितियों का सामना वे कैसे करती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं के ऐसे हालात से निपटने की टिप भी दी है।
अमृता सुभाष ने थिएटर के दिनों का अनुभव शेयर करते हुए ज़ूम से बातचीत में कहा, "एक प्ले का प्रोड्यूसर था। मैं कुछ सीढियां चढ़ रही थी और शायद मेरा स्कर्ट थोड़ा ऊपर उठ गया था। मुझे इसका एहसास भी नहीं हुआ। मैंने कुछ महसूस किया...मेरी कमर के पास एक हाथ। मैंने पलटकर देखा तो वो बड़ा प्रोड्यूसर था। मैंने पूछा, 'तुमने अभी क्या किया? ये क्या था?' उसने टालते हुए कहा, 'कुछ भी नहीं' और ऐसे दिखावा किया, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। मैंने कहा, 'मैंने यह महसूस किया। क्या था यह?' हर कोई हैरान था। क्योंकि उसका बड़ा नाम था। उसने कहा, 'नहीं, नहीं। तुम्हारा टॉप थोड़ा ऊपर हो गया था।' मैंने उससे कहा, 'इससे तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं। तुमने मुझे वहां छूने की हिम्मत भी कैसे की? तुम ऐसा नहीं कर सकते।"
अमृता की मानें तो उन्होंने खुद को रोका नहीं। जबकि उनके आसपास के लोग इससे डर गए थे और फुसफुसा रहे थे कि 'उसका रोल चला जाएगा।' और मैंने कहा, "जाता है तो जाने दो। क्योंकि आप मेरी इजाजत के बिना मुझे कहीं नहीं छू सकते। मैंने उसे करारा जवाब दिया था। वह बुजुर्ग था, बेहद बुजुर्ग। फिर भी मैंने सीधे उसे वहीं जवाब दिया।
अमृता सुभाष ने इसी बातचीत में एक अन्य घटना के बारे में बताया। उनके मुताबिक़, इंडस्ट्री के एक अन्य सीनियर ने उन्हें हैरेस किया था। उस सीनियर ने उनसे कहा था, "आप रात में हमारे साथ ड्रिंक क्यों नहीं करतीं।" उनके मुताबिक़, जब बार-बार इस सीनियर ने उन्हें ऐसी सलाह दी तो उन्होंने उसे मुंहतोड़ जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी थी। बकौल अमृता, "मैं उसके रूम के पास गई। मैंने जोर से दरवाजा खोला और अंदर चली गई। मैं जानती थी कि लोग देख रहे थे। वह हैरान था। मैंने उसकी आंखों में देखा और कहा, 'सर आप मेरे पिता की उम्र के हैं। आप मेरे बारे में ऐसा क्यों सोचते हैं? आपकी दिक्कत क्या है?' मैंने शांति से, लेकिन सीधे तौर पर यह कहा और मैंने उसकी आंखों में झेंप देखी। जाहिरतौर पर मैंने दरवाजा खुला रखा था। उसके लिए नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए भी। मैं रोज़-रोज़ यह सुनकर थक गई थी। लोग अजीब तरह से हंस रहे थे, लेकिन मुझे अजीब क्यों लगना चाहिए था। मैंने उससे बात की और कहा, "आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? ऐसा मत करो। आप मेरे पिता की तरह है।' इसके बाद चीजें सेटल हो गईं।"
अमृता ने इंटरव्यू के दौरान महिलाओं को सलाह दी और बताया कि अगर उनके सामने ऐसी ही चुनौतियां आएं तो उन्हें क्या करना चाहिए। अमृता कहती हैं, "एक चीज मैं हमेशा करती हूं। मैं सीधा आदमी की आंखों में देखती हूं। इस तरह के लोग नजर मिलाने से डरते हैं। यह महिलाओं को टिप है। अगर आप डर गए तो वे समझ जाएंगे और आप पर हावी होने लगेंगे। लेकिन आप सीधे उनकी तरफ देखें, सिर्फ घूरें तो वे डर जाते हैं।"
अमृता सुभाष नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्ट्रेस हैं। 2013 में उन्हें मराठी फिल्म 'अस्तु' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। वे 'देव', 'फिराक', 'रमण राघव 2.0' और 'लस्ट स्टोरीज 2' जैसी हिंदी फिल्मों में दिख चुकी हैं। उन्होंने 'सेक्रेड गेम्स सीजन 2' और 'सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड' जैसी वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।