अनुष्का शर्मा ने क्यों बनाई फिल्मों से दूरी, वजह सुन आप भी करेंगे एक्ट्रेस के डिसीजन की तारीफ

Published : May 28, 2023, 10:40 AM IST
Anushka Sharma

सार

अनुष्का शर्मा जब से मां बनी हैं, तब से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली है। अब हाल ही में अनुष्का ने खुलासा करते हुए कहा है कि अब पहले के मुताबिक कम फिल्मों में काम करेंगी, क्योंकि उनकी बेटी वामिका को इस समय उनकी ज्यादा जरूरत है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मां बनने के बाद से उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं। अनुष्का ने कहा कि उन्हें और विराट को एहसास हुआ है कि उन दोनों के बीच, वामिका को अनुष्का की ज्यादा जरूरत है। इस वजह से उन्होंने फैसला लिया है कि वो साल में सिर्फ 1 ही फिल्म करेंगी।

वामिका को अनुष्का की जरूरत

अनुष्का ने कहा, 'मुझे पता है कि मेरी बेटी इस उम्र में है कि उसे मेरे समय की बहुत अधिक जरूरत है। विराट एक बहुत अच्छे पिता हैं। वो एक पेरेंट के रूप में हर चीज में शामिल रहते हैं, लेकिन वो उस उम्र में है, जिसमें उसे मेरी सबसे ज्यादा जरूरत है। मैंने और विराट ने इस चीज को समझा और फिर इस पर कदम उठाया।'

अनुष्का करेंगी 1 साल में सिर्फ 1 ही फिल्म में काम

अनुष्का ने आगे कहा, 'मैं एक्टिंग एंजॉय करती हूं, लेकिन मैं पहले की तरह ज्यादा फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हूं। मैं साल में सिर्फ एक फिल्म करना चाहती हूं। मैं अब अपनी लाइफ को बैलेंस करना चाहती हूं और अपने परिवार और बेटी को वक्त देना चाहती हूं।'

अनुष्का 'चकदा एक्सप्रेस' से कर रहीं वापसी

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दिसंबर 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी से पहले दोनों ने करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। उसके बाद कपल 2021 में पेरेंट्स बने थे। मां बनने के बाद से ही अनुष्का फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो अब जल्द ही फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' से वापसी कर रही हैं। ये फिल्म पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बेस्ड है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें