कियारा आडवाणी ने आमिर खान की इस फिल्म के लिए दिया था ऑडिशन, इस वजह से नहीं हुई थीं सेलेक्ट

Published : Jul 18, 2023, 12:12 PM IST
Kiara Advani

सार

साल 2022 में आई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए न सिर्फ करीना कपूर खान ने बल्कि कई एक्ट्रेसेस ने ऑडिशन दिया था। इसमें किराया आडवाणी भी थी। हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की सक्सेस को जमकर एंजॉय कर रही हैं। इस बीच कियारा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए ऑडिशन दिया था। हालांकि कियारा ने यह नहीं बताया कि उन्होंने किस रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन ऐसा माना जाता है कि यह फीमेल लीड रोल था जिसे आखिरी में करीना ने निभाया था।

कियारा ने किए कई खुलासे

कियारा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने इस फिल्म में काम करने के लिए ऑडिशन देने की इच्छा जाहिर की थी। उसके बाद मैंने इस फिल्म का ऑडिशन भी दिया था। शुरुआत में मुझे नहीं पता था कि ये ऑडिशन किस प्रोजेक्ट के लिए है। मैं अपने उस ऑडिशन की क्लिप को दोबारा नहीं देखना चाहूंगी, क्योंकि मुझे लगता है कि मैंने उसमें अच्छा परफॉर्म नहीं किया था।' कियारा ने आगे कास्टिंग के महत्व पर जोर दिया और कहा कि यह इस बारे में नहीं है कि कौन बेहतर एक्टर है, बल्कि यह है कि किसी कैरेक्टर के लिए बेस्ट फिट कौन बैठता है।

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी 'लाल सिंह चड्ढा'

फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया था। इसमें आमिर के अलावा करीना कपूर और मोना सिंह भी थे। आमिर ने इस फिल्म के जरिए चार साल बाद वापसी की थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। दरअसल इस फिल्म को लोगों ने खूब बायकॉट किया था। वहीं आमिर ने लोगों से ऐसा न करने की अपील भी की थी। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 145.33 की ही कमाई की थी।

और पढ़ें..

Alia Bhatt के क्लोदिंग ब्रांड को खरीदने वाला है रिलायंस, इतने करोड़ में हो सकती है डील

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'धुरंधर' ने कुचल डाला इन 6 मूवी का रिकॉर्ड, लिस्ट देख लगेगा 440 वोल्ट का झटका
Dhurandhar अक्षय खन्ना भी दिखाएंगे सनी देओल की बॉर्डर 2 में जलवा, कुछ ऐसा होगा रोल