सार
रिलायंस ग्रुप आलिया भट्ट के ब्रांड एड-अ-मम्मा को खरीदने वाला है। यह डील रिलायंस को बच्चों के ब्रांड की मार्केट बिल्ड करने में मदद देगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. आलिया भट्ट एक्ट्रेस के साथ-साथ एक बिजनेस वुमन भी हैं। उनका अपना एक क्लोदिंग ब्रांड है, जिसका नाम एड-अ-मम्मा (Ed-a-mamma) है। इस ब्रांड में सिर्फ बच्चों के कपड़े मिलते हैं और वो भी काफी रीजनेबल प्राइस में। अब कहा जा रहा है कि आलिया का यह ब्रांड जल्द ही बिकने वाला है। खास बात तो यह है कि इसे करोड़ों रुपए देकर रिलायंस ग्रुप खरीद रहा है।
300-350 करोड़ रुपए में होगी एड-अ-मम्मा की डील
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस ग्रुप आलिया के इस ब्रांड को करीब 300-350 करोड़ रुपए में खरीद सकता है। कहा जा रहा है कि रिलायंस ग्रुप ने चिल्ड्रेन वियर मार्केट में मजबूत पकड़ बनाने के लिए ये फैसला लिया है। बच्चों के कपड़ों की ये कियाफती और ईको-फ्रेंडली ब्रांड अब तक ऑनलाइन ऑपरेट करती आ रही है। हालांकि, एड-अ-मम्मा शॉपर्स स्टॉप और लाइफस्टाइल जैसे कुछ रिटेल चेन के जरिए भी ये ब्रांड ऑपरेट करता है।
2020 में एड-अ-मम्मा की हुई थी शुरुआत
हालांकि अभी तक इस डील के बारे में रिलायंस और एड-अ-मम्मा की एटरनेलिया क्रिएटिव एंड मर्चेंडाइजिंग ने अब तक इस बारे में किसी भी तरह ही ऑफिशियल अनाउसमेंट नहीं की है। आपको बता दें एड-ए-मम्मा की शुरुआत 2020 में हुई थी। पिछले साल, ब्रांड ने टीनेज वियर और मेटरनित्य वियर कैटेगरी को भी जोड़ा। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज की फाइलिंग के मुताबिक आलिया भट्ट एटरनेलिया क्रिएटिव एंड मर्चेंडाइजिंग की डायरेक्टर भी हैं।
रिलायंस को बच्चों की मार्केट बिल्ड करने में मदद करेगी यह डील
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक अगले 7 से 10 दिनों में रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड और एड-ए-मम्मा के बीच यह डील हो जाएगी। एग्जीक्यूटिव का कहना है कि यह सौदा रिलायंस को बच्चों की मार्केट बिल्ड करने में मदद देगी।
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने 2007 में 50 से अधिक इंटरनेशनल ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेट किया है। वहीं इसके इंडिया में 2,000 से अधिक स्टोर हैं।
और पढ़ें..
फिर साथ दिखे लवबर्ड अनन्या पांडे-आदित्य रॉय कपूर, एक-दूसरे में खोए आए नजर