पोल डांसिंग को आखिर क्यों नहीं छोड़ना चाहती एक्ट्रेस कृति खरबंदा, वीडियो देखकर फैंस ने बताया एकदम कड़क

Published : Mar 15, 2023, 08:14 PM ISTUpdated : Mar 15, 2023, 08:45 PM IST
Kriti Kharbanda

सार

कृति खरबंदा पोल डांसिंग के प्रति ज़बरदस्त डेडीकेशन रखती हैं। एक स्टूडियो में अपने डांस का एक वीडियो शेयर करते हुए, कृति खरबंदा ने लिखा: “हमेशा की तरह महसूस करने के बाद पोल डांस किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क । कृति खरबंदा ( Kriti Kharbanda) अपने गॉर्जियस लुक्स और दमदार एक्टिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं। इसके साथ एक्ट्रेस में कई और खूबियां भी हैं। कृति पोल डांसर भी हैं। इसमें उन्होंने महारत हासिल की है। कृति अक्सर अपनी इस हॉबी का वीडियो शेयर करती रहती हैं।

कृति खरबंदा पोल डांसिंग के प्रति ज़बरदस्त डेडीकेशन रखती हैं। एक स्टूडियो में अपने डांस का एक वीडियो शेयर करते हुए, कृति खरबंदा ने लिखा: “हमेशा की तरह महसूस करने के बाद पोल डांस किया। जब मैं ग्रेविटी को चुनौती देती हूं और फिजिकल स्ट्रेस की लिमिट्स को क्रॉस करती हूं, तो मैं सबसे अधिक फ्री महसूस करती हूं । पोल डांस करते ही मुझें टेंशन से निजात मिलती है।

 कृति खरबंदा ने लिखा स्पेशल पोस्ट

कृति खरबंदा अपने शौक से बेइंतहा मोहब्बत करती हैं। पोल डासिंग के लिए उन्होंने कहा , “शौक के रूप में जो शुरू हुआ वह अब मेरी लाइफ का अहम पार्ट है। स्ट्रेस या एंजायटी के पलों में मुझे पोल डांसिंग अट्रेक्ट करती है। इस डेस्टीनेशन पर आना मेरे लिए एकदम कॉमन सी बात हो गई है। यह मुझे साइलेंट और कॉन्फीडेंट फील करता है। मुझे इस बात पर बहुत प्राउड है कि मैंने इस स्किल को हासिल किया है। कृति ने अपनी ट्रेनर आरिफा भिंडरवाला को थैंक्स देते हुए कहा, “मैं रियल में उनकी बहुत आभारी हूं। इतने शानदार टीचर होने के लिए थैंक्स, यह सब तुम हो ! इसके साथ एक्ट्रेस ने हार्ट का इमोजी भी शेयर किया है।

 

 



कृति खरबंदा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोल पर अपनी एक झलक शेयर की थी, इसपर उन्होंने लिखा, “कुछ नया सीखा। इसलिए इसे दिखाने जा रहा हूं। कृति अक्सर अपना हॉट और बोल्ड अंदाज इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं।  देखें बीच पर उनकी बिकिनी लुक..

 

 

कृति खरबंदा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जो उनके हॉट लुक्स पर कॉमेन्ट्स की बौछार कर देते हैं। 

ये भी पढ़ें - 

मोनालिसा ने बेडरूम में दिए सेंशुअल पोज, तस्वीरें देखकर लोग बोले- आग लगा रखी है

 

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?