कन्नड़ नहीं बोला तो अधिकारी ने पार कर दी सारी हदें...बॉलीवुड डांसर के साथ एयरपोर्ट पर हुआ बुरा बर्ताव

डांसर सलमान यूसुफ खान बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई की यात्रा कर रहे थे, जब उन्होंने दावा किया कि उन्हें एक इमिग्रेशन अधिकारी द्वारा कन्नड़ बोलने के लिए कहा गया था ।

Rupesh Sahu | Published : Mar 15, 2023 12:42 PM IST / Updated: Mar 15 2023, 06:16 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । डांसर सलमान यूसुफ खान ने एयरपोर्ट पर अभ्रदता किए जाने के आरोप लगे हैं। बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ( Bengaluru International airport ) पर बुधवार को एक इम्रिगेशन ( immigration ) ऑफीसर द्वारा उन्हें परेशान किया गया और कन्नड़ में बात करने के लिए विवश किया गया । उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें बेहद परेशान कर दिया था । वह अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं ।

डांसर सलमान यूसुफ खान बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई की यात्रा कर रहे थे, जब उन्होंने दावा किया कि उन्हें एक इमिग्रेशन अधिकारी द्वारा कन्नड़ बोलने के लिए कहा गया था ।

अधिकारी ने कन्नड़ में बात करने का बनाया प्रेशर

डांसर सलमान यूसुफ खान बुधवार को दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ने की लिए बेंगलुरू एयरपोर्ट पहुंचे थे । तब एक अधिकारी द्वारा उन्हें केवल कन्नड़ में बात करने के लिए कहा गया था। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम लाइव पर इस घटना के बारे में जिक्र किया, सलमान ने दावा किया था कि वह उन पर अन्य तरह से शंका करने की भी कोशिश कर रहा था। डांसर ने यह भी शेयर किया कि वह एयरपोर्ट अधिकारियों को घटना की रिपोर्ट करने की कोशिश कर रहा था।

कन्नड़ में ही बात करता रहा अधिकारी

इंस्टाग्राम वीडियो में सलमान ने पिंक टी-शर्ट और जैकेट और टोपी पहने देखा जा सकता है । मास्क पहने हुए सलमान बोलना शुरू करते हैं, इस दौरान वे अपना चेहरा भी दिखाते हैं । केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Kempegowda International Airport ) को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, "दुबई जाते समय और मुझे इमिग्रेशन ऑफिसर ने रोका, वह मुझसे कन्नड़ में बात कर रहा था, वहीं मैं अपनी टूटी-फूटी कन्नड़ में उसे यह बताने की कोशिश करता हूं कि मैं भाषा समझता हूं, लेकिन बोल नहीं पा रहा था।" हालांकि वह कन्नड़ में ही अपनी बात कह रहा था।

कन्नड़ नहीं जानते तो शक करने की पूरी गुंजाइश

सलमान ने आगे कहा कि उसने मेरा पासपोर्ट दिखाने के लिए कहा, मेरा नाम, पिता का नाम और मेरा बर्थप्लेस के बारे में पूछा, उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि .. आप और आपके पिता बैंगलोर से हैं और आप कन्नड़ नहीं बोल सकते हैं। जिस पर मैंने जवाब दिया.. कि बैंगलोर में पैदा होने का मतलब यह नहीं है कि मैं भाषा के साथ पैदा हुआ हूं… मैं बैंगलोर में जरुर जन्मा हूं, पर पूरी दुनिया में घूमता हूं। इस दौरान मेरे पास कभी कन्नड़ भाषा नहीं थी, मैं यहां अपनी स्कूल के दिनों में भी नहीं रहा था .. जो कुछ भी मैं जानता हूं वह मेरे दोस्तों के जरिए से ही जानता हूं । इस पर अधिकारी ने कहा कि .. अगर तुम कन्नड़ नहीं बोल सकते तो मैं तुम पर शक कर सकता हूं..."

 

 

 

डांस इंडिया डांस के विनर हैं सलमान खान

फेमस डांसर ने 2009 में रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के फर्स्ट विनर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी । तब से, वह कई टीवी डांस शो में कोरियोग्राफर और डांसर के रूप में दिखाई दे चुके हैं। सलामन ने वांटेड (2009), स्ट्रीट डांसर 3डी (2020), ABCD: एनीबॉडी कैन डांस (2013) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग का हुनर भी दिखाया है।




XXX Star आभा पॉल 23 साल में क्यूट गर्ल से बन गईं हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस, सेक्सी अंदाज़ ने बनाया फैंस को क्रेजी

Share this article
click me!