
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने पिछले साल (2022) जनवरी में सरोगेसी के जरिए अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। कपल के एक बेटी है, जिसका नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने मालती के बारे में बात की और कहा कि एक समय ऐसा था जब उन्हें लगा था कि वो मालती को खो देंगी। साथ ही उन्होंने कहा अब उनका एक एकमात्र लक्ष्य मालती को खुश देखना है।
मालती को खोने के बहुत बार करीब थीं प्रियंका
प्रियंका कहती हैं, 'मालती ने मेरे हाथ को अपनी उंगली के चारों ओर लपेट लिया था। जब वो पैदा हुई थी तब मैं ये भी नहीं जानती कि उसे कैसे और क्या सिखाउंगी क्योंकि मेरे पास खुद कुछ नहीं है। मैं उसे खोने के बहुत बार करीब थी कि मैं सोचती थी कि वो कुछ भी कर सकती है और मैं उसे बस खुश देखना चाहती हूं।'
मालती को मुस्कुराते हुए देखना चाहती हैं प्रियंका
प्रियंका आगे कहती हैं, 'मैं चाहती हूं कि वो सबसे खुश रहे। वो एक सुपर स्माइली, खुश बच्ची है और मेरा बस यही गोल है कि वो हमेशा मुस्कुराती रहे। हर बार जब वो मुस्कुराती है, तो यह मेरी दुनिया को रोशन करती है और मैं बस यही करना चाहती हूं।'
प्रीमैच्योर पैदा हुई थी प्रियंका की बेटी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 2 दिसंबर 2018 को उदयपुर के उम्मेद भवन में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी। फिर प्रियंका 2022 जनवरी में सेरोगेसी के जरिए मां बनीं। प्रियंका की बच्ची का जन्म डॉक्टर द्वारा दी गई डेट से 12 हफ्ते पहले ही हो गया है। इस वजह से वो प्रीमैच्योर पैदा हुई और कई दिनों तक हॉस्पिटल में ही एडमिट रही। आपको बता दें प्रियंका जल्द ही द रूसो ब्रदर्स की आने वाली सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आएंगी।
और पढ़ें..
कमर से जुड़ी हैं दो बहनें, एक है सिंगल और एक का है लवर, ऐसे करती है रोमांस, देखें PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।