सामंथा रुथ प्रभु के 10वीं में आए थे इतने मार्क्स, VIRAL हो रहा एक्ट्रेस का रिपोर्ट कार्ड

Published : Apr 26, 2023, 11:50 AM IST
Samantha Ruth Prabhu

सार

सामंथा रुथ प्रभु की हाईस्कूल (10वीं) का रिपोर्ट कार्ड वायरल हो रहा है। इस रिपोर्ट कार्ड को देखकर साफ हो गया है कि वो एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक ब्रिलियंट स्टूडेंट भी थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर सामंथा के 10वीं क्लास का रिपोर्ट कार्ड लीक हो गया। हालांकि इस रिपोर्ट कार्ड को देखने के बाद ये जरूर साबित हो गया कि सामंथा एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी बहुत होनहार थीं।

स्कूल की एसेट थीं सामंथा

अब सामंथा ने अपने लीक हुए रिपोर्ट कार्ड की खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हा हा ये फिर से सामने आ गया।' इस वायरल रिपोर्ट कार्ड में उनके सभी सब्जेक्ट्स में 80 नंबर से ऊपर हैं। वहीं मैथ में उन्हें 100 में से 100 नंबर मिले हैं। इसके साथ ही उनकी टीचर ने उस रिपोर्ट कार्ड पर उनकी तारीफ करते हुए लिखा है कि वो स्कूल की एसेट थीं।

 

लोग कर रहे सामंथा की तारीफ

अब सामंथा के इस रिपोर्ट कार्ड को देख हर कोई हैरान है। लोगों का कहना है कि सामंथा मल्टी टैलेंटेड हैं। सामंथा के इस पोस्ट पर जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या बात है। ये रिपोर्ट कार्ड देखकर मजा आ गया।' दूसरे ने लिखा, 'सामंथा हर चीज में परफेक्ट हैं।' वहीं कुछ उन्हें टॉपर कहकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

सामंथा का वर्कफ्रंट

सामंथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में 'शाकुंतलम' में देखा गया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी काफी सराहना मिली थी। हालांकि इस समय सामंथा रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'कुशी' की शूटिंग में बिजी हैं, जो इस साल 1 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वो वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल' की शूटिंग भी कर रही हैं। आपको बता दें 2021 में सामंथा का नागा चैतन्य से तलाक हुआ है।

और पढ़ें..

ऐश्वर्या राय को 24 साल बाद फिर आई सलमान खान के साथ की फिल्म की याद, जानें क्या कह गईं एक्ट्रेस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़