Jawan Leaked Clips पर दिल्ली हाई कोर्ट का सख्त एक्शन, फंसे कई सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म

Published : Apr 26, 2023, 10:43 AM IST
jawan leaked clips delhi high court in action

सार

Shahrukh Khan Film Jawan Leaked Clips शाहरुख खान की फिल्म जवान के सेट से कुछ वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई थीं, पर दिल्ली हाई कोर्ट ने एक्शन लेते हुए सभी सोशल मीडिया फ्लटफॉर्म से इसे तुरंत हटाने के ऑर्डर दिए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म जावान(Jawan) के सेट से कई वीडियो क्लिप और फोटोज लीक हुई थीं। इन वीडियोज और फोटोज को कई सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। हालांकि, मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा और इस पर एक्शन लिया गया। कोर्ट ने फिल्म की लीक क्लिप्स को तुरंत सभी सोशल मीडिया से हटाने के आदेश दिए हैं। बता दें कि शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर केस दायर करने के बाद न्यायमूर्ति सी हरि शंकर ने यह ऑर्डर दिए।

कोर्ट ने दिए इनको दिए फिल्म Jawan की क्लिप हटाने के ऑर्डर

जवान की लीक क्लिप्स मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने क्लिप्स हटाने का ऑर्डर दिया है। कोर्ट ने केबल टीवी प्लेटफॉर्म, डायरेक्ट टू होम, वेबसाइट्स के साथ ही जॉन डो बचाव पक्ष को जवान का कॉपीराइट उल्लंघन करने से रोका। कोर्ट ने वायरल वीडियो क्लिप को हटाने के लिए YouTube, Google, Twitter और Reddit जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी निर्देशित किया है। इसके अलावा विभिन्न इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को भी जवान की कॉपीराइट के कंटेंट को प्रदर्शित करने या डाउनलोड करने की अनुमति देने वाली वेबसाइट्स को ब्लॉक करने को कहा है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा दायर याचिका में कहा गया कि जवान के दो वीडियो क्लिप ऑनलाइन लीक हुए थे। पहले वीडियो क्लिप में शाहरुख खान को एक लड़ाई के सीन में दिखाया गया था जबकि दूसरे वीडियो क्लिप में शाहरुख और नयनतारा के डांस सीक्वेंस को दिखाया गया था।

Jawan की रिलीज पर पड़ेगा प्रभाव

दायर याचिका में यह भी आशंका जताई गई कि लीक हुई वीडियो क्लिप और फोटोज के कारण फिल्म का प्रचार खतरे में पड़ जाएगा और फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने पर पायरेसी का सामना भी हो सकता है। आगे कहा गया कि इससे फिल्म की मार्केटिंग और प्रमोशन पर भी असर पड़ेगा। आपको बता दें कि शाहरुख खान की जवान 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को साउथ डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है। इसमें नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति लीड रोल में है। वहीं, दीपिका पादुकोण और अल्लू अर्जुन का कैमियो है।

 

ये भी पढ़ें...

क्यों नहीं मिला सलमान खान की इस हीरोइन को पहली हिट से फायदा, कहां चूकी

कौन है सलमान खान की फिल्म KKBKKJ का यह शख्स, जो कभी रहता था टॉयलेट में

सुपरस्टार राम चरण की बहनों ने की भाभी उपासना की गोद भराई, देवर अल्लू अर्जुन भी हुए शामिल, PHOTOS

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी