ऐश्वर्या राय को 24 साल बाद फिर आई सलमान खान के साथ की फिल्म की याद, जानें क्या कह गईं एक्ट्रेस

Published : Apr 26, 2023, 10:23 AM ISTUpdated : Apr 26, 2023, 10:24 AM IST
Aishwarya Rai

सार

ऐश्वर्या राय हाल ही में 'पोन्नियिन सेलवन II' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने 'हम दिल दे चुके सनम' और 'पोन्नियिन सेलवन II' में नंदिनी नाम की भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए कहा कि वो इस खूबसूरत इत्तेफाक से बहुत खुश हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन' की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में ऐश्वर्या ने इस फिल्म की प्रमोशनल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी 1999 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में नंदिनी नाम की भूमिका निभाने और फिर 2022 की तमिल फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' आई में रानी नंदिनी की भूमिका निभाने के बारे में बात की।

नंदिनी का किरदार निभाकर बहुत खुश हैं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'ये एक खूबसूरत इत्तेफाक है। बहुत अद्भुत लगता है जानकर कि ऐसा हुआ भी है। यहां तक कि 'हम दिल दे चुके सनम' की नंदिनी भी बहुत यादगार रही थी। वो लोगों के दिलों में बसती है। मैं इस बात की बहुत शुक्रगुजार हूं कि मुझे नंदिनी का किरदार निभाने का मौका मिला। वो ऑडियंस के लिए और निश्चित रूप से मेरे लिए खास रही।'

ये मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है

ऐश्वर्या आगे कहती हैं, 'उस समय संजय भंसाली जी और आज मेरे मणिरत्नम जी के लिए मुझे 'पोन्नियिन सेल्वन' में नंदिनी का किरदार निभाने को मिला। ये मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है कि मैं स्क्रीन पर इतनी स्ट्रांग महिला का किरदार निभा रही हूं, जो कइयों के जीवन को छूती है। ये दोनों बहुत मिलती जुलती हैं और मैं इसके लिए बहुत, बहुत आभारी हूं।'

आपको बता दें ऐश्वर्या ने सबसे पहले 'हम दिल दे चुके सनम' में नंदिनी का किरदार निभाया था। इस फिल्म ऐश्वर्या ट्रेडिशनल लुक में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान और अजय देवगन भी लीड रोल में थे। वहीं बात करें 'पोन्नियिन सेलवन II' में ऐश्वर्या का डबल रोल है। इस फिल्म में उनके साथ जयम रवि, कार्थी, तृषा, सोभिता धूलिपाला हैं।

और पढ़ें..

तो इसलिए 650 Cr की Adipurush का प्रमोशन नहीं करेंगे सैफ अली खान, मेकर्स ने भी खेला माइंड गेम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी