
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2023 में बॉक्स ऑफिस पर कई बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज हो रही हैं। इस दौरान कई बड़ी फिल्मों का टकराव भी देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि इनमें से कई फ़िल्में ऐसी हैं, जिनका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। जानिए बड़े क्लैशेस के बारे में...
'KKBKKJ' बनाम 'PS-2'
सलमान खान स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस ठीकठाक कमाई कर रही है। फरहाद सामजी के निर्देशन वाली इस फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ से ज्यादा है। इस फिल्म को टक्कर देने मणि रत्नम के निर्देशन वाली 'पन्नियिन सेल्वन 2' (PS-2)आ रही है, जो 28 अप्रैल को रिलीज होगी। लगभग 250 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म में चियान विक्रम, कार्थी, ऐश्वर्या राय और प्रकाश राज जैसे एक्टर्स की अहम् भूमिका है।
जून में टकराएंगी जवान औरआदि पुरुष
शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान' 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो वहीं प्रभास अभिनीत 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एटली कुमार के निर्देशन में बनी 'जवान' का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए है तो वहीं ओम राउत डायरेक्टेड 'आदिपुरुष' का निर्माण करीब 650 करोड़ रुपए में हुआ है।
एक सप्ताह के अंतर से आएंगी 'मैदान' और 'सत्यप्रेम की कथा'
अमित शर्मा के निर्देशन में बनी अजय देवगन स्टारर 'मैदान' 23 जून को रिलीज होगी तो वहीं समीर विश्वास के निर्देशन वाली कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को पर्दे पर आएगी। दोनों ही फिल्मों का बजट क्रमशः लगभग 50-60 करोड़ और 100 करोड़ रुपए है।
अगस्त में होगी 'एनिमल' और 'ग़दर 2' की भिड़ंत
रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' और सनी देओल अभिनीत 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' 11 अगस्त को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' का निर्माण 100-150 करोड़ के बजट में हुआ है तो वहीं 'ग़दर 2' भी 100 करोड़ से ऊपर के बजट में बनी है।
और पढ़ें…
ड्रेस की वजह से उर्फी जावेद को नहीं मिली रेस्टोरेंट में एंट्री, भड़की एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द
बीवी से मजाक करने में गई एक्टर की जान, 4 महीने बाद बनने वाला था पापा
कौन है ये हीरोइन, जिसने शाहरुख़ खान संग रोमांटिक सीन में रखी थीं शर्तें
MONDAY टेस्ट में ऐसा रहा 'किसी का भाई किसी की जान' का हाल, जानिए सलमान की फिल्म की चौथे दिन की कमाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।