मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन ने की PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात, तस्वीरें हुईं VIRAL

Published : Apr 25, 2023, 06:44 PM IST
Unni Mukundan

सार

एक्टर उन्नी मुकुंदन ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन ने सोमवार (24 अप्रैल) को कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर करते हुए कहा है कि पीएम मोदी ने उन्हें जो सलाह दी है, उसे वह कभी नहीं भूलेंगे।

उन्नी मुकुंदन ने लिखा PM मोदी के लिए खास कैप्शन

उन्नी मुकुंदन ने PM के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘यह इस अकाउंट से सबसे रोमांचक पोस्ट है। धन्यवाद सर 14 साल की उम्र में आपको दूर से देखना और अब आखिरकार आपसे मिलकर मैं बहुत खुश हूं। आपके केम छो भाई ला ने मुझे जोश से भर दिया।’

 

उन्नी मुकुंदन का सपना हुआ पूरा

उन्नी मुकुंदन ने आगे कहा, 'आपसे मिलना और गुजराती में बात करना मेरा सपना था। यह सपना पूरा हो गया। आपके साथ मुलाकात के 45 मिनट मेरे जीवन के बेस्ट 45 मिनिट्स थे। मैं आपके एक भी शब्द को कभी नहीं भूलूंगा। आपकी हर सलाह पर अमल करूंगा। जय श्री कृष्ण।'

एक्टर के साथ-साथ सिंगर भी हैं उन्नी

फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्नी के इस पोस्ट को देखकर बहुत खुश हैं। उन्नी मुकुंदन एक्टर के साथ-साथ सिंगर और फिल्ममेकर भी हैं। उन्नी मुख्य रूप से मलयालम सिनेमा में ही काम करते हैं। हालांकि उन्होंने कुछ तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया है।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?