मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन ने की PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात, तस्वीरें हुईं VIRAL

एक्टर उन्नी मुकुंदन ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन ने सोमवार (24 अप्रैल) को कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर करते हुए कहा है कि पीएम मोदी ने उन्हें जो सलाह दी है, उसे वह कभी नहीं भूलेंगे।

उन्नी मुकुंदन ने लिखा PM मोदी के लिए खास कैप्शन

Latest Videos

उन्नी मुकुंदन ने PM के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘यह इस अकाउंट से सबसे रोमांचक पोस्ट है। धन्यवाद सर 14 साल की उम्र में आपको दूर से देखना और अब आखिरकार आपसे मिलकर मैं बहुत खुश हूं। आपके केम छो भाई ला ने मुझे जोश से भर दिया।’

 

उन्नी मुकुंदन का सपना हुआ पूरा

उन्नी मुकुंदन ने आगे कहा, 'आपसे मिलना और गुजराती में बात करना मेरा सपना था। यह सपना पूरा हो गया। आपके साथ मुलाकात के 45 मिनट मेरे जीवन के बेस्ट 45 मिनिट्स थे। मैं आपके एक भी शब्द को कभी नहीं भूलूंगा। आपकी हर सलाह पर अमल करूंगा। जय श्री कृष्ण।'

एक्टर के साथ-साथ सिंगर भी हैं उन्नी

फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्नी के इस पोस्ट को देखकर बहुत खुश हैं। उन्नी मुकुंदन एक्टर के साथ-साथ सिंगर और फिल्ममेकर भी हैं। उन्नी मुख्य रूप से मलयालम सिनेमा में ही काम करते हैं। हालांकि उन्होंने कुछ तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts