- Home
- Entertianment
- Bollywood
- MONDAY टेस्ट में ऐसा रहा 'किसी का भाई किसी की जान' का हाल, जानिए सलमान की फिल्म की चौथे दिन की कमाई
MONDAY टेस्ट में ऐसा रहा 'किसी का भाई किसी की जान' का हाल, जानिए सलमान की फिल्म की चौथे दिन की कमाई
- FB
- TW
- Linkdin
'KKBKKJ' ने वर्ल्डवाइड 120 करोड़ कमाए
एक रिपोर्ट्स की मानें तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 120 करोड़ रुपए हो गया है।
मल्टीप्लेक्स में धीमी पड़ी 'KKBKKJ' की रफ़्तार
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई, लेकिन मेट्रो सिटीज और सिंगल स्क्रीन्स (यहां शुक्रवार से बेहतर रही) में यह वीकडे टिकट रेट्स के बावजूद शानदार रही।
सलमान खान की स्टार पावर
आदर्श ने आगे लिखा है कि फिल्म ने शुक्रवार को 15.81 करोड़, शनिवार को 25.75 करोड़, रविवार को 26.61 करोड़ और सोमवार को 10.17 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। 'KKBKKJ' मॉस पॉकेट/हिंदी बेल्ट में शानदार चल रही है, जिसकी वजह से फिल्म का बिजनेस हो रहा है। सलमान खान की स्टार पावर जाहिरतौर पर सोने पर सुहागा है। करेंट ट्रेंड को देखते हुए आने वाले दिनों में फिल्म को मॉस सर्किट में स्ट्रॉन्ग रहना चाहिए।"
4 महीने की चौथी हाईएस्ट ग्रॉसर
'किसी का भाई किसी की जान' 4 दिन में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बीते 4 महीने की चौथी हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म बन गई है। यह अजय देवगन स्टारर 'भोला' के कलेक्शन से महज डेढ़ करोड़ रुपए पीछे रह गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 100 से 150 करोड़ के बीच कहीं रह सकता है।
ये हैं टॉप 5 फ़िल्में
- पठान (543.05 करोड़ रुपए)
- तू झूठी मैं मक्कार (148.13 करोड़ रुपए)
- भोला (79.82 करोड़ रुपए)
- किसी का भाई किसी की जान (78.34 करोड़ रुपए)
- जॉन विक : चैप्टर 4 (51.51 करोड़ रुपए)
तमिल फिल्म की रीमेक है 'KKBKKJ'
'किसी का भाई किसी की जान' 2014 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'वीरम' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें अजीत और तमन्ना भाटिया ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
फरहाद सामजी का निर्देशन
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, विजेंदर सिंह, वेंकटेश, जगपति बाबू, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विनाली भटनागर, सतीश कौशिक और आसिफ शेख की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें…
बॉलीवुड की एक्शन फिल्मों से बेहतर है भोजपुरी की संघर्ष 2' का ट्रेलर, खेसारीलाल के एक्शन ने जीता दिल
बेटी के जन्म के बाद ख़ुदकुशी करना चाहती थी 'कहानी घर घर की' की एक्ट्रेस, दोस्त ने किया शॉकिंग खुलासा
कौन है ये मॉडल, जिसे SRK ने मन्नत बुलाया और खुद पिज़्ज़ा बनाकर खिलाया?
बोल्ड ब्लाउज पहनना पड़ा एक्ट्रेस को भारी, भरे इवेंट में हो गईं Oops Moment की शिकार, देखें VIDEO