
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा OTT पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग वेब सीरीज 'दहाड़' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज में सोनाक्षी स्पेशल कॉप के रूप में नजर आ रही हैं।
मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाती हुई नजर आएंगी सोनाक्षी
'दहाड़' के ट्रेलर की शुरुआत 27 महिलाओं की मर्डर मिस्ट्री से होती है। इन लड़कियों की हत्याओं का न तो कोई गवाह है और न ही किसी ने इसकी शिकायत दर्ज की है। वहीं सोनाक्षी सिन्हा एक सख्त पुलिस अधिकारी अंजलि भाटी के रूप में दिखाई देती हैं, जो इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। वहीं विजय वर्मा इसमें विलेन के रोल में दिखाई दे रहे हैं।
12 मई को रिलीज होगी 'दहाड़'
'दहाड़' को रीमा कागती और जोया अख्तर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज के कुल 8 एपिसोड्स हैं। इसमें सोनाक्षी सिन्हा के साथ-साथ विजय वर्मा, गुल्शन देवय्या और सोहम शाह जैसे सितारों की तगड़ी स्टार कास्ट शामिल है। सोनाक्षी की ये सीरीज दहाड़ 12 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। आपको बता दें सीरीज को बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में दिखाया गया था।
'डबल एक्सएल' में आखिरी बार नजर आई थीं सोनाक्षी
सोनाक्षी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'डबल एक्सएल' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर खान भी थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। सोनाक्षी के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो 'दहाड़' के अलावा 'एक्सेल एंटरटेनमेंट' और 'टाइगर बेबी फिल्म्स' में नजर आएंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।