फिल्म रिहर्सल के दौरान चियान विक्रम को लगी गंभीर चोट, जानिए अब कैसी है एक्टर की हालत

Published : May 03, 2023, 03:56 PM ISTUpdated : May 03, 2023, 04:47 PM IST
Chiyaan Vikram

सार

'पोन्नियिन सेलवन 2' फेम विक्रम की फिल्म की शूटिंग के दौरान पसली टूट गई है। अब इस खबर को सुनने के बाद विक्रम के फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्टर विक्रम इन दिनों फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' की वजह से खूब सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है। इस बीच विक्रम की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें फिल्म 'थंगालन' के रिहर्सल के दौरान चोट लग गई है। इस वजह से उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग से कुछ समय का लिए ब्रेक ले लिया है।

रिहर्सल के दौरान विक्रम की पसली टूटी

विक्रम के पब्लिसिस्ट ने उनकी तस्वीर शेयर कर लिखा, 'आदिथा कारिकलन उर्फ चियान विक्रम को प्यार, तारीफ और दुनिया भर से पीएस 2 के लिए आश्चर्यजनक प्रतिक्रिया देने के लिए सभी का धन्यवाद। रिहर्सल के दौरान चियान को चोट लग गई, जिसकी वजह से उनकी पसली टूट गई और इसी वजह से वो कुछ दिनों के लिए अपने थंगालन यूनिट में शामिल नहीं हो पाएंगे। वो आपके प्यार के लिए सभी को धन्यवाद करते हैं और जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा होने और धमाल मचाने का वादा करते हैं।' 

 

फैंस कर रहे विक्रम के जल्द ठीक होने की कामना

अब इस खबर को सुनने के बाद विक्रम के फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। जहां एक फैन ने लिखा, 'गेट वैल सून सर चियान विक्रम।' वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, ‘आप प्लीज अपना ध्यान रखिए और जल्द ठीक हो जाइए चियान।’

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar का ये गाना हो रहा वायरल, जमाल कुडू से क्यों किया जा रहा कम्पेयर
कौन है यह टॉप एक्ट्रेस, जो स्कूल के दिनों में अक्षय खन्ना की थी दीवानी?