हार्ट अटैक से उबरने के बाद सुष्मिता सेन ने पूरी की 'आर्या 3' की शूटिंग, खास VIDEO शेयर कर दी जानकारी

सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को बताया है कि उन्होंने आर्या 3 की शूटिंग पूरी कर ली है। अब इस खबर को सुनने के बाद फैंस को आर्या 3 के स्ट्रीम होने का बेसब्री से इंतजार है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बीते काफी वक्त से अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'आर्या 3' की वजह से सुर्खियों में हैं। पहले तो उन्हें इस सीरीज की शूटिंग के दौरान हार्ट अटैक आ गया था, जिसके चलते एंजियोप्लास्टी की गई थी। इसके कुछ समय बाद वो सेट पर वापस आईं। हालांकि अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्होंने 'आर्या 3' की शूटिंग पूरी कर ली है।

सुष्मिता ने लिखा प्यार भरा कैप्शन

Latest Videos

इस वीडियो में सुष्मिता ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। वहीं 'आर्या' के निर्देशक राम माधवानी उन्हें कुछ डांस मूव्स दिखा रहे हैं, जिसे देखकर वे बेहद खुश हो जाती हैं। उसके बाद वो 'आर्या' में दौलत का किरदार निभा रहे सिकंदर खेर से मिलती हैं और उन्हें गले लगा लेती हैं। इस खूबसूरत वीडियो को शेयर कर सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा, और ऐसे ही 'आर्या 3' का रैप अप हो गया। इस शो का कास्ट और क्रू सबसे अद्भुत है। आर्या की फैमिली को बहुत-बहुत धन्यवाद और दौलत को सबसे प्यार हग। मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं। दुग्गा दुग्गा।'

 

फैंस कर रहे 'आर्या 3' का बेसब्री से इंतजार

अब इस वीडियो को देखने के बाद सुष्मिता की प्यारी सी मुस्कान और एक्साइटमेंट ने लोगों का दिल जीत लिया है। वहीं फैंस 'आर्या 3' के स्ट्रीम होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'इस सीजन के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता हूं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'सुष्मिता आपकी यह एनर्जी देखकर बहुत खुशी हो रही है।'

2020 में रिलीज हुआ था 'आर्या' का पहला पार्ट

आपको बता दें सुष्मिता सेन ने 2020 में 'आर्या' के जरिए ओटीटी पर डेब्यू किया था। इस सीरीज में सुष्मिता के दमदार किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसकी पॉपुलैरिटी को देखकर मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट भी बनाया था और अब मेकर्स इसका तीसरा पार्ट भी जल्द स्ट्रीम करने वाले हैं। 'आर्या 3' में सुष्मिता सेन के साथ-साथ सिकंदर खेर भी अहम रोल में नजर आएंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा