BOX OFFICE पर जरा हटके जरा बचके का गदर, The Kerala Story ने महीनेभर में बना डाला धांसू रिकॉर्ड

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Day 3: सारा अली खान-विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके ने ओपनिंग वीकेंड पर 21 करोड़ की कमाई की है। वहीं, अदा शर्मा की फिल्म द केरला स्टोरी को रिलीज हुए महीनाभर हो गया है और इसने एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिनेमाघरों में इन दिनों बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की फिल्में चल रही है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। वहीं, सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और कमाई के मामले में भी मूवी झंडे गाढ़ रही है। फिल्म के ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन सामने आ गाय है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने तकरीबन 22.59 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने संडे को 9.90 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, अदा शर्मा की फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) की रिलीज को एक महीना पूरा हो गया है। फिल्म ने महीनेभर में ही अपने नाम एक धांसू रिकॉर्ड कर लिया है। कहा जा रहा है फिल्म 250 करोड़ के करीब पहुंच गई है। फिल्म ने अभी तक 236.27 करोड़ की बिजनेस कर लिया है।

 

Latest Videos

 

Zara Hatke Zara Bachke की 3 दिन की कमाई

विक्की कौशल और सारा अली खान ने अपनी हालिया रिलीज जरा हटके जरा बचके में अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों को इम्प्रेस किया है। दोनों साथ में पहली नजर आ रहे हैं। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया। इसने अपना पहला वीकेंड काफी शानदार नोट पर समाप्त किया। फिल्म ने कुल मिलाकर लगभग 22.59 करोड़ रुपए कमाए हैं। ऐसा तब हुआ है जब द केरला स्टोरी, स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स और फास्ट एक्स पहले से ही सिनेमाघरों में परफॉर्म कर रही हैं। बता दें कि जरा हटके जरा बचके ने पहले दिन लगभग 5.25 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 7.20 करोड़ के करीब थी और तीसरे दिन मूवी ने 9.90 करोड़ रुपए कमाए। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 22.59 करोड़ रुपए है। रविवार को फिल्म की कुल 31.28 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

250 करोड़ के करीब पहुंची The Kerala Story

अदा शर्मा की फिल्म The Kerala Story की रिलीज को महीनाभर हो गया है। फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी। काफी विवाद के बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दी। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म कलेक्शन के मामले में 250 करोड़ के करीब पहुंच गई है। वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म जोगीरा सारा रा रा खास परफॉर्म नहीं कर पाई। फिल्म की हालत बॉक्स ऑफिस पर काफी है और यह अभी तक 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।

हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडर वर्स का जलवा

सिनेमाघरों में बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड फिल्में भी अपना जलवा दिखा रही हैं। एनिमेटेड फिल्म स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडर वर्स ने 4 दिन में करीब 21 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। वहीं, फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी की फिल्म फास्ट एक्स की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 18 दिन में लगभर 105.89 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 4,550 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।

 

ये भी पढ़ें...

42 साल की सनी लियोनी का बिकिनी में कर्वी फिगर देख उड़े होश, धड़का दिल

3 बच्चों की मां है सलमान खान की ये हीरोइन, हालत ऐसी कि पहचानना मुश्किल

अक्षय-SRK नहीं प्रभास पर सबसे बड़ा दांव, क्या कैश करा पाएंगे 1500 Cr?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025