Kangana Ranaut Royal Look. कंगना रनोट ने हाल ही में एक न्यू फोटोशूट करवाया है, जिसमें उनका रॉयल लुक देखने को मिल रहा है। फैन्स उनके कड़क महारानी वाले अंदाज पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) जहां अपने बयानों के फेमस है वहीं वह अपनी अदाएं दिखाने में भी पीछे नहीं रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक रॉयल फोटोशूट कराया है, जिसमें उनका कड़क महारानी अंदाज देखने को मिल रहा है। सामने आई उनकी फोटोज में देखा जा सकता है उन्होंने सिर पर क्राउन पहन रखा है और ट्रेडिशनल स्टाइलिश आउटफिट में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने चेहरे पर बिल्कुल भी मेकअप नहीं है और अपने लुक को एकदम सिम्पल रखा है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक के बाद तीन फोटोज शेयर की है। इन फोटोज को शेयर कर उन्होंने लिखा- आप अपने सपने नहीं चुनते... वो आपको चुनते हैं... खुद पर विश्वास करें और आगे बढ़ने के लिए छलांग लगाएं। कंगना की फोटोज पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
Kangana Ranaut के रॉयल पर फैन्स ने किए कमेंट्स
कंगना रनोट का महारानी वाला अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ये है असली क्वीन। एक ने लिखा- आप बहुत ही स्टनिंग लग रही है, जय हो। एक अन्य ने लिखा- आप अपने आप में क्वीन है। एक ने पूछा- किस किस को मोनालिसा की पेटिंग की याद आई। एक अन्य ने लिखा- आप एकदम महारानी लग रही हैं। एक ने जोस में लिखा- शेरनी की आंखों में खून सवार देखा है कभी, नहीं ना, तो देख लो। एक बोला- पहली नजर में, मुझे लगा कि फोटो AI द्वारा बनाया गया हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। एक ने पूछा- आप इतनी सुंदर कैसे है मैडम। एक ने तारीफ करते हुए लिखा- अगर रॉयल्टी का कोई चेहरा होता तो वो आप होती। इसी तरह कईयों ने कमेंट्स किए। कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी भी शेयर की।
कंगना रनोट का वर्कफ्रंट
पिछले साल कंगना रनोट की फिल्म धाड़क रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधें मुंह गिरी थी। इस साल अभी तक उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। उनकी अपकमिंग फिल्में इमरजेंसी, चंद्रमुखी 2 और तेजस हैं।
ये भी पढ़ें...
42 साल की सनी लियोनी का बिकिनी में कर्वी फिगर देख उड़े होश, धड़का दिल
3 बच्चों की मां है सलमान खान की ये हीरोइन, हालत ऐसी कि पहचानना मुश्किल
अक्षय-SRK नहीं प्रभास पर सबसे बड़ा दांव, क्या कैश करा पाएंगे 1500 Cr?