Exclusive: 'द केरल स्टोरी' देखकर रो पड़ी थीं अदा शर्मा की मां, एक्ट्रेस ने नसीरुद्दीन शाह को भी दिया करारा जवाब

Published : Jun 12, 2023, 06:25 PM IST
 Adah Sharma Exclusive Interview

सार

अदा शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' की सफलता का जश्न मना रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर 'द केरल स्टोरी' को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। अभी भी यह फिल्म कुछ सिनेमाहॉल्स में चल रही है और दर्शक इसे पसंद भी कर रहे हैं। फिल्म में केरल की ऐसी लड़कियों की कहानी है, जिन्हें बरगलाकर उनसे इस्लाम कबूल करवाया जाता है और फिर उन्हें सीरिया भेजकर आतंकवादी संगठन ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है। फिल्म ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सफलता का स्वाद चखा तो वहीं इसे विवादों का सामना भी करना पड़ा। यहां तक कि फिल्म पर बैन लगाने की मांग भी उठाई गई थी। अब अदा शर्मा ने फिल्म से जुड़े विवादों और इस पर अपने परिवार की ओर से मिले रिएक्शन समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है। पेश हैं एशियानेट न्यूज़ के लिए ऋचा बरुआ से हुई उनकी बातचीत के अंश:-

ट्रोल्स को कैसे हैंडल करती हैं अदा शर्मा?

जब अदा शर्मा से पूछा गया कि वे सोशल मीडिया पर ट्रोल और क्रिटिसिज्म को कैसे हैंडल करती हैं तो उन्होंने कहा, "उम्मीद करती हूं कि ट्रोल्स को शांति मिले। अगर किसी को नीचा दिखाने से आपको ख़ुशी मिलती है तो मुझे लगता है कि जिंदगी का कोई मतलब नहीं है। यह बेहद दुखद है।" बातचीत के दौरान अदा शर्मा ने यह भी बताया कि 'द केरल स्टोरी' के बाद उनकी जिंदगी कैसे बदल गई। उन्होंने कहा, "द केरल स्टोरी के साथ मुझे पहली बार काफी कुछ करने का मौक़ा मिला । बहुत अच्छी बात है, जब कोई आप पर इस कदर विश्वास दिखाता है। अब मैंने लोगों के दिल में जगह बना ली है।"

'द केरल स्टोरी' ने लोगों को इमोशल किया

अदा शर्मा ने इस दौरान फिल्म की पॉजिटिविटी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "पॉजिटिविटी निगेटिविटी की तुलना में काफी ज्यादा है। यह उनकी लोगों की तादाद के बारे में दिखाता है, जिन्होंने फिल्म देखी और इसके बारे में खुलकर बात की। सोशल मीडिया पर मैसेज दिया। असली सर्वाइवर्स ने इसकी तारीफ़ की। सभी धर्मों, आयु वर्ग, लिंग के लोगों ने कहा कि फिल्म ने वाकई उनके दिलों को छुआ है और उन्हें इमोशनल कर दिया है। जहां इतनी ज्यादा पॉजिटिव बाते हैं तो वहीं उन लोगों की ओर से निगेटिव कमेंट भी मिले हैं, जिन्होंने फिल्म नहीं देखी है। यूनिवर्स ने मुझे जो दिया, उसके लिए मैं आभारी नहीं हूं। द केरल स्टोरी सभी के साथ नहीं होती, मैं इसके लिए चुनी गई।"

नसीरुद्दीन जैसे स्टार्स के कमेंट्स पर भी बोलीं अदा शर्मा

अदा शर्मा ने नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी और कमल हासन जैसे स्टार्स की ओर से मिले कमेंट पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मुझे बेहद ख़ुशी होती है कि मैं एक ऐसे देश में रहती हूं. जहां बोलने की आजादी है। सभी को अपने विचार रखने की इजाजत है। यहां तक कि जिन लोगों ने फिल्म नहीं देखी, वे भी कह रहे हैं कि उन्हें यह पसंद नहीं आई। अलग-अलग विचार रखने वाले लोग भी समाज में साथ रहते हैं। यही भारत की खूबसूरती है।"

'द केरल स्टोरी' पर फैमिली और फ्रेंड के रिएक्शन

अदा शर्मा ने ने यह भी बताया कि फिल्म देखने के बाद उनके फैमिली मेंबर्स और दोस्तों का रिएक्शन क्या था। उन्होंने कहा, "मेरे मां की आंखें भीगी हुई थीं। मेरे दोस्तों ने कहा कि फिल्म देखते समय उन्होंने पूरा टिश्यू बॉक्स खाली कर दिया।" अदा शर्मा ने इस दौरान फिल्म को लेकर मिले सबसे अच्छे कॉम्प्लीमेंट के बारे में कहा, "मुझे भारत और दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्रीज से लोगों के कॉल और मैसेजेस आए। सबसे अच्छा कॉम्प्लीमेंट एक डायरेक्टर की तरफ से आया था, जिन्होंने मुझसे कहा कि मैं ऐसी बिल्कुल नहीं लग रही थी कि बस वैनिटी वैन से उतरी और सीधे सेट पर आ गई। मैं बिल्कुल ऐसे लग रही थी कि वाकई जेल में हूं।"

अदा शर्मा ने सेट से जुड़ी यादें साझा की

अदा शर्मा ने इस दौरान फिल्म के सेट से जुड़ी यादें भी साझा की। उन्होंने बताया, "शो से जुड़ी कई यादें हैं। मैं रोई थी । अब हर दिन कम से कम 200 ड्राइंग, पेंटिंग्स, रंगोली, मेहंदी आर्ट लोग उस पोस्टर के बनाते हैं। आखिर में आने वाला मां का फोन कॉल व्यक्तिगत कारणों से मेरा पसंदीदा सीन है।" अदा ने इस दौरान अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते कहा कि वे एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, जिसकी शूटिंग फिलहाल चल रही है। इसके अलावा उनके चार प्रोजेक्ट्स तैयार हैं, जो उन्होंने 'द केरल स्टोरी' से पहले कंप्लीट कर लिए थे। उनके मुताबिक़, इन प्रोजेक्ट्स को इसी साल रिलीज किया जाएगा।

और पढ़ें…

सनी देओल ने 'ग़दर' के लिए जहां उखाड़ा हैंड पंप, जानिए अब कैसी दिखती है वह जगह

कैसे हुई थी सनी देओल की शादी, क्या है उनकी पत्नी पूजा का बॉलीवुड कनेक्शन?

अरुण गोविल राम तो अमरीश पुरी थे रावण, भारत में बैन हो गई थी 'रामायण' पर बनी यह पॉपुलर फिल्म

महंगे होंगे Adipurush के लिए हनुमान जी की रिजर्व सीट के बगल वाली सीटों के टिकट? मेकर्स ने बताई सच्चाई

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार