
एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का टीजर हाल ही में सामने आया है, जिसमें वे एक चक्र उठाकर दुश्मनों से दो-दो हाथ करते नजर आ रहे हैं। वैसे, अगर याद करें तो सनी ने 'ग़दर' के पहले पार्ट में हैंडपंप उखाड़ा था और वह सीन आज भी इंडियन सिनेमा में आइकोनिक सीन के रूप में याद किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनी ने 'ग़दर : एक प्रेम कथा' का वह सीन कहां शूट किया था और आज वह जगह कैसी दिखती है। आइए आपको बताते हैं सनी देओल के आइकोनिक सीन की शूटिंग वाली जगह के बारे में...
लखनऊ में बसाया गया था पाकिस्तान
सनी देओल की 'ग़दर: एक प्रेम कथा' एक हिंदुस्तानी सिख लड़के और पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी है। जाहिरतौर पर पाकिस्तान वाले हिस्से को असली पाकिस्तान में जाकर शूट करना संभव नहीं था। इसलिए मेकर्स ने हिंदुस्तान में ही पाकिस्तान का सेट लगाया था और यह सेट लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लगा था। यहां लाहौर समेत फिल्म में दिखाए गए पाकिस्तान के हर हिस्से को रीक्रिएट किया गया था और इसी शहर के फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में सनी देओल का हैंड पंप उखाड़ने वाला सीन शूट किया गया था। फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस लोकेशन के ताजा हाल के बारे में बताया था।
अमीषा पटेल ने लिखा- हिंदुस्तान जिंदाबाद
अमीषा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "ग़दर 1 की सबसे आइकोनिक लोकेशन (लखनऊ)...पंप उखाड़ने वाला फेमस आइकोनिक सीन यहीं शूट हुआ था...हिंदुस्तान जिंदाबाद।" वीडियो में अमीषा बता रही हैं, "उस वक्त यहां घास बिल्कुल भी नहीं थी। ना ही यहां गार्डन था। यहां जो कुछ भी दिख रहा है, वैसा कुछ भी नहीं था। सिर्फ सीढ़ियां मौजूद थीं।" अमीषा आगे बता रही हैं, "पंप यहां उखाड़ा गया था और फिर हम लोग यहां से भागे थे। हिंदुस्तान जिंदाबाद...हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा वाला सीन वहां (सीढ़ियों की ओर इशारा किया) शूट हुआ था।"
15 जून 2001 को रिलीज हुई थी ग़दर एक प्रेम कथा
बात 'ग़दर: एक प्रेम कथा' की करें तो यह फिल्म 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल ने तारा सिंह, अमीषा पटेल ने उनकी पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड सकीना और अमरीश पुरी ने उनके ससुर अशरफ अली का रोल निभाया था। यह फिल्म 2001 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई लगभग 76.88 करोड़ रुपए रही थी।
और पढ़ें…
कैसे हुई थी सनी देओल की शादी, क्या है उनकी पत्नी पूजा का बॉलीवुड कनेक्शन?
अरुण गोविल राम तो अमरीश पुरी थे रावण, भारत में बैन हो गई थी 'रामायण' पर बनी यह पॉपुलर फिल्म
'गजनी' के प्रोड्यूसर मधु मंतेना ने की दूसरी शादी, पत्नी ने तस्वीरें शेयर कर लिखी रोमांटिक पोस्ट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।