विवाद के बाद बदले गए 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स, जानिए 'जलेगी भी तेरे बाप की' अब कैसा हो गया?

Published : Jun 21, 2023, 05:01 PM ISTUpdated : Jun 21, 2023, 05:32 PM IST
Adipurush New Dialogues

सार

मनोज मुंतशिर शुक्ला तब से लगातार 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स को लेकर विवादों में हैं, जब से यह फिल्म रिलीज हुई है। हालांकि, अब मेकर्स ने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है और फिल्म के विवादित डायलॉग्स बदल दिए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) स्टारर 'आदिपुरुष' (Adipurush) जब से रिलीज हुई है, तब से लगातार इस पर विवाद हो रहा है। यूं तो पूरी फिल्म ही कंट्रोवर्शियल है, फिर भी सबसे बड़ा विवाद इसके डायलॉग्स को लेकर है। खासकर हनुमान जी पर फिल्माए गए डायलॉग 'कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की' पर लोग ज्यादा आपत्ति जता रहे हैं। हालांकि, बढ़ते विवाद को देखकर मेकर्स ने फिल्म के कुछ डायलॉग्स में बदलाव कर दिया है। बताया जा रहा है कि अब हनुमान जी पर फिल्माए गए लंका दहन वाले डायलॉग को 'कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, जलेगी भी तेरी लंका ही' कर दिया है गया है।

डायलॉग में ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने क्या बदलाव किया?

अगर बदले हुए डायलॉग को देखें तो पाते हैं कि मेकर्स ने यहां सिर्फ 'बाप' शब्द को 'लंका' से रिप्लेस कर दिया है। हालांकि, लोग इस बदलाव से संतुष्ट नहीं हैं। उनका गुस्सा अब भी बरकरार है। एक इंटरनेट यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "अब कुछ भी कर लो, नहीं देखना।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत।" एक यूजर ने लिखा है, फिल्म पर प्रतिबंध लगना चाहिए पूरी तरह से, ये शब्दों का खेल नहीं है, जो सुधार लिया गया। ये आस्था और भावनाओं को तार-तार करने वाली पिक्चर है।"

6 महीने की देरी से रिलीज, फिर भी ‘आदिपुरुष’ में ब्लंडर्स

ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। वैसे इस फिल्म को पहले 12 जनवरी को रिलीज किया जाना था। लेकिन इसके टीजर पर बवाल मच गया था। लोगों ने रावण के लुक पर आपत्ति जताई थी। हनुमानजी की वेशभूषा से लोग संतुष्ट नहीं थे। लोगों ने फिल्म के VFX को लेकर आपत्ति जताई थी। विवाद को देखते हुए मेकर्स ने यह दावा करते हुए फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी थी कि वे इसमें जरूरी सुधार करेंगे। लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो समझ आता है कि मेकर्स ने इसमें कुछ भी बदलाव नहीं किया है। VFX के साथ-साथ यह इसके डायलॉग्स की वजह से भी लोगों के निशाने पर आ गई। यहां तक कि फिल्म की कहानी को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं, जो कि असली रामायण से काफी अलग है।

और पढ़ें…

कौन है यह पोर्न स्टार, जिसे 63 साल के संजय दत्त भी करते हैं फॉलो'

आदिपुरुष' पर बैन की मांग: दिल्ली हाईकोर्ट का याचिका पर जल्दी सुनवाई से इनकार

ChatGPT ने बताया बॉलीवुड में 'महाभारत' बनी तो कौन किस रोल में परफेक्ट?

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: मजेदार या बोरिंग? जानिए कैसी है कपिल शर्मा की नई फिल्म?
Dhurandhar Banned: 300 CR+ कमाने वाली 'धुरंधर' आखिर क्यों हुई इन 6 देशों में क्यों बैन?