
Adipurush Director Om Raut New Movie: प्रभास स्टारर डिजास्टर 'आदिपुरुष' के 2 साल बाद डायरेक्टर ओम राउत ने एक बार फिर बायोपिक का ऐलान किया है। इस बार वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जिंदगी को पर्दे पर उतारने जा रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल 'कलाम : द मिसाइल मैन ऑफ़ इंडिया ' होगा। डायरेक्टर ने बुधवार रात इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया। हालांकि, अभी उन्होंने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है।
ओम राउत ने बुधवार रात 'कलाम : द मिसाइल मैन ऑफ़ इंडिया' का पोस्टर शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा, "रामेश्वरम से राष्ट्रपति भवन तक। लीजेंड की यात्रा की शुरुआत। भारत के मिसाइल मैन सिल्वर स्क्रीन पर आ रहे हैं। बड़ा सपना देखो, ऊंची उड़ान भरो। कलाम : द मिसाइल मैन ऑफ़ इंडिया।" ओम राउत ने इसके साथ यह भी बताया है कि तमिल सुपरस्टार धनुष इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार टी-सीरीज के बैनर तले करेंगे।
धनुष ने भी फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "ऐसे प्रेरणादायक और उदार नेता हमारे अपने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सर की जिंदगी को चित्रित करने में मैं अपने आपको धन्य और विनम्र महसूस कर रहा हूं।"
ओम राउत ने अपने करियर की शुरुआत 1993 में हिंदी फिल्म 'कीमती कोट' से बतौर एक्टर की थी। 2011 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'हॉन्टेड 3D' को प्रोड्यूस किया। डायरेक्टर के तौर पर उन्होंने अपनी शुरुआत 2015 में मराठी फिल्म 'लोकमान्य : एक युगपुरुष' से की थी, जो लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की बायोपिक थी। अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' बतौर डायरेक्टर उनकी पहली हिंदी फिल्म थी, जो सुपरहिट रही थी। 2023 में वे रामायण पर बेस्ड फिल्म 'आदिपुरुष' लाए, जिसमें भगवान राम से लेकर हनुमान तक सभी का गलत चित्रण करने की वजह से उन्हें ट्रोल किया गया था। यह फिल्म डिजास्टर रही थी। अब देखना यह है कि 'कलाम : द मिसाइल मैन ऑफ़ इंडिया' किस तरह से दर्शकों को देखने को मिलती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।