रिलीज के इतने दिन बाद OTT पर आएगी 'आदिपुरुष', जानिए किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

Published : Jun 07, 2023, 09:53 PM IST
Prabhas As Ram In Adipurush

सार

लगभग 700 करोड़ रुपए के बजट में बनी आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम और कृति सेनन माता सीता के रोल में दिखेंगी। सैफ अली खान का रावण अवतार भी चर्चा में है। डायरेक्टर ओम राउत की यह दूसरी फिल्म है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ओम राउत (Om Raut)  के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' (Adipurush) का फाइनल ट्रेलर सामने आने के बाद दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रेह हैं। फिल्म अभी सिनेमाघरों में नहीं आई हैो। लेकिन इसके OTT पर रिलीज की चर्चा शुरू हो गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के डिजिटल राइट्स बिक चुके हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को बेचे गए हैं। ख़बरों के मुताबिक़, फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स का सौदा लगभग 250 करोड़ रुपए में हुआ है। इसे थिएट्रिकल रिलीज के 50 दिन बाद OTT के दर्शकों को स्ट्रीम के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

रिलीज से पहले रखा गया आदिपुरुष का स्पेशल इवेंट

फिल्म की रिलीज से 10 दिन पहले तिरुपति में इसका प्री-रिलीज इवेंट रखा गया था। यह इवेंट 6 जून को श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी स्टेडियम में रखा गया था। इस दौरान हजारों की तादाद में प्रभास के फैन्स वहां मौजूद थे, जो उन्हें चीयर कर रहे थे। इसी इवेंट के दौरान फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया, जिसे मेकर्स ने एक्शन ट्रेलर और फाइनल ट्रेलर का नाम दिया है। फिल्म के ‘जय श्री राम’ और ‘राम सिया राम’ जैसे गाने पहले ही दर्शकों की जुबान पर चढ़ चुके हैं। 

700 करोड़ में हुआ 'आदिपुरुष' का निर्माण

रिपोर्ट्स की मानें तो 'आदिपुरुष' का निर्माण लगभग 500-700 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है। यह भारत की सबसे महंगी फिल्मों में शुमार हो गई है। टी-सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार ने इसे बनाया है। फिल्म की प्राइमरी फोटोग्राफी और शूटिंग मुंबई में हुई है। लगभग 106 दिनों में इसे पूरा किया गया है। फिल्म में प्रभास ने भगवान राम, कृति सेनन ने माता सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण, देवदत्त नागे ने हनुमान और सैफ अली खान ने लंकेश रावण की भूमिका निभाई है। फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

और पढ़ें…

क्यों देखें प्रभास की आदिपुरुष? जानिए 6 ठोस वजह

29 साल बड़े अक्षय कुमार संग फिर काम कर रहीं मानुषी छिल्लर, 'बड़े मियां छोटे मियां' में ऐसा होगा उनका रोल

ड्रग्स केस में भारती सिंह और उनके पति को बड़ी राहत, कोर्ट ने खारिज की NCB की याचिका

बेहद बोल्ड हैं 'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल, सबूत हैं ये 10 फोटो

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े