कौन है 40 FLOP देने वाला हीरो, जिसकी हुई 34 STARS वाली फिल्म एंट्री, करोड़ों का है मालिक

Published : Apr 29, 2024, 03:59 PM IST
Aftab Shivdasani In Welcome To The Jungle

सार

Aftab Shivdasani In Welcome To The Jungle.अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि तकरीबन 34 स्टार कास्ट वाली इस फिल्म में आफताब शिवदासानी की एंट्री हो गई हैं। उन्होंने शूटिंग सेट से फोटो शेयर की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) चाहे लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहे हों, लेकिन उनके पास फिल्मों की कमी नहीं है। हाल ही में उन्होंने अपनी दो फिल्में खेल खेल में और जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट घोषित की। इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल (Welcome To The Jungle) को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग सेट की फोटो भी शेयर की। आपको बता दें कि Welcome To The Jungle इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

FLOP एक्टर आफताब शिवदासानी

आफताब शिवदासानी की गिनती बॉलीवुड में फ्लॉप एक्टर्स में की जाती है। उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर फ्लॉप फिल्में दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके खाते में करीब 40 फ्लॉप फिल्में हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आफताब ने मिस्टर इंडिया, अव्वल नंबर, चालबाज और इंसानियत जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म मस्त से बतौर लीड हीरो डेब्यू किया था। इसमें उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में थी। मस्त रिलीज होने के बाद सुपरहिट रही और आफताब को काफी पॉपुलैरिटी मिली। हालांकि, वे अपनी सफलता को संभालकर नहीं कर पाए। इस फिल्म के बाद उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप और डिजास्टर ही रही।

फिल्में फ्लॉप फिर भी करोड़ों के मालिक है आफताब शिवदासानी

लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बाद आफताब शिवदासानी एक्टिंग से दूरी बना दी। 2012 में खबर आई थी उन्होंने गुपचुप तरीके से लंदन की रहने वाली निन दुसांज से सगाई कर ली। कपल ने 2014 में शादी की और उनकी नेवेह नाम की एक बेटी है, जिसका जन्म 2020 में हुआ। आफताब भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहे हों, लेकिन उनके पास करोड़ों की दौलत है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह करीब 51 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।

बात वेलकम टू द जंगल की

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म वेलमक टू द जंगल इसी साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म करीब 34 स्टार्स हैं। इनके नाम संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, रवीना टंडन, दिशा पाटनी, लारा दत्ता, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडिज, राजपाल यादव, श्रेयस तलपड़े, कूकी शारदा, कृष्णा अभिषेक, मुकेश तिवारी, तुषार कपूर, मीका सिंह, दलेर मेहंदी, जाकिर हुसैन, राहुल देव आदि है। फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान हैं। फिल्म को 150 करोड़ के बजट में तैयार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...

हिंदी में भी आएगी साउथ की ये 8 फिल्में, नोट करें कब कौन सी होगी रिलीज

12 FLOP 1 HIT, सब बर्बाद, पाई-पाई को मोहताज भांजे को मिला मामा का साथ

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Day 40 Collection: 1300 करोड़ी हुई रणवीर सिंह की फिल्म, 40वें दिन की इतनी कमाई
Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी