जान का खतरा, टाइट सिक्योरिटी में सलमान खान, कोई नहीं फटक सकता घर के बाहर

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है और किसी को भी घर के बाहर खड़े रहने या फोटो क्लिक करने की इजाजत नहीं है। सलमान ने अपनी सभी मीटिंग्स कैंसिल कर दी हैं।

एंटरटनमेंट डेस्क. बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या से पूरा बॉलीवुड हिल गया। एनसीपी नेता की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे सलमान खान (Salman Khan) सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स के अच्छे दोस्त थे। एक फेसबुक पेज पर लॉरेंस बिश्नोई ने दावा किया कि हमले के पीछे उनका हाथ है। आपको बता दें कि ये वही गैंग है जो पिछले काफी समय से सलमान को जान से मारने धमकी दे रहा है। इसी बीच ताजा जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि सलमान की सिक्योरिटी और ज्यादा टाइट कर दी गई है और किसी को भी उनके घर के बाहर खड़े रहने या फिर फोटो क्लिक करने की इजाजत नहीं है।

सलमान खान के घर के बाहर भारी पुलिस बल

Latest Videos

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो सुपरस्टार के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात हैं। सलमान के फैन्स को उनके घर के बाहर रुकने या फोटो या सेल्फी लेने की इजाजत नहीं है। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि मीडिया वालों को भी उनके घर के बाहर शूट करने की इजाजत नहीं है। इसके अलावा घर के बाहर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां तक ​​कि बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान को वाई-सुरक्षा भी प्रदान की गई है। एक एस्कॉर्ट गाड़ी हमेशा सलमान खान की कार का पीछे रहती है। एसआरपीएफ को गैलेक्सी अपार्टमेंट और उनके पनवेल फार्महाउस के बाहर भी तैनात किया गया है। इसी बीच सलमान ने अपनी सभी मिटिग्ंस कैंसिल कर दी हैं और अपने बॉलीवुड दोस्तों और सहकर्मियों से कुछ दिनों के लिए उनसे न मिलने रिक्वेस्ट की है।

सलमान खान का वर्कफ्रंट

बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो वो काफी समय से अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। यह फिल्म 2025 की ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, सलमान इन दिनों बिग बॉस 18 होस्ट रहे है। सलमान की अपकमिंग फिल्मों में टाइगर वर्सेस पठान, किक 2, दबंग 4, बिग बुल, बब्बर शेर हैं।

ये भी पढ़ें...

इकलौती PHOTO, जिसमें साथ नजर आईं थीं धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, आपने देखी?

इन 4 फिल्मों में दिखेगा Salman Khan का धांसू कैमियो, 2 आएंगी 2024 में

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे