सलमान खान के बाद अब इस सुपरस्टार को मिली मौत की धमकी

Published : Nov 07, 2024, 02:27 PM ISTUpdated : Nov 07, 2024, 04:24 PM IST
Shahrukh khan

सार

सलमान खान के बाद शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। ऐसे में अब मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Shahrukh Khan Death Threat: पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से बॉलीवुड सेलेब्स को जान से मारने की धमकी देने का सिलसिला काफी बढ़ गया है। पहले यह धमकी सलमान खान को मिली थी। हालांकि, अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को भी जान से मारने की धमकी मिली है। शाहरुख खान की टीम के पास धमकी भरा कॉल आने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। ऐसे में अब मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है।

धमकी देने वाले शख्स ने की यह डिमांड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमकी देने वाले कॉलर ने कहा, 'बैंड स्टैंड वाले शाहरुख खान को मार दूंगा। अगर मुझे 50 लाख रुपए नहीं दिए गए तो मैं उसे जान से मार दूंगा।' इसके बाद जब कॉलर से पूछा गया कि वो कौन बोल रहा है, तो जवाब में उसने कहा, 'मेरा नाम हिंदुस्तानी है।'

यह मामला 5 नवंबर का बताया जा रहा है पुलिस ने इस मामले को बीएनएस की धारा 308(4) और 351(3)(4) के तहत दर्ज किया है। वहीं अधिकारी कॉल करने वाले का पता लगाने और अभिनेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं। मुंबई पुलिस की टीम ने कथित तौर पर शाहरुख खान को धमकी देने वाली कॉल को रायपुर, छत्तीसगढ़ में ट्रेस किया है। ऐसे में नंबर ट्रेस होते ही मुंबई पुलिस की टीम रायपुर पहुंच गई है।

मन्नत के बाहर बड़ाई गई सिक्योरिटी

शाहरुख खान को धकमी मिलने के बाद उनके घर के बाहर सिक्योरिटी बड़ा दी गई है। आपको बता दें शाहरुख खान ने बीते 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इस ग्रैंड पार्टी में कई सेलेब्स शामिल हुए थे। हालांकि, सिक्योरिटी के मद्देनजर शाहरुख खान इस बार अपने फैंस से मिलने अपने बंगले मन्नत की बालकनी में नहीं आए थे।

और पढ़ें..

वो हीरोइन, जो राहुल गांधी को करना चाहती थी डेट? बनी मुस्लिम घराने की बहू

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी