क्यों हमला करने के बाद सैफ अली खान की बिल्डिंग के गार्डन छुपा रहा आरोपी, खुलासा

Published : Jan 21, 2025, 09:51 AM IST
saif ali khan attack update

सार

सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी दो घंटे तक उनके घर के बगीचे में छुपा रहा। पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी चोरी के इरादे से घुसा था और पकड़े जाने पर उसने हमला किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले से जुड़ी नई जानकारियां हर दिन सामने आ रही है। वैसे, तो मुंबई पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया है लेकिन अभी भी केस से जुड़े ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस तलाश रही है। इसी बीच एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। पुलिस ने खुलासा किया कि सैफ पर हमला करने के बाद आरोपी उनकी की बिल्डिंग के गार्डन में छुपा रहा था। बता दें कि सैफ पर 16 जनवरी यानी गुरुवार को हमला हुआ था और पुलिस ने हमलावर को रविवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी सैफ के घर में बड़ी रकम हासिल करने के लिए घुसा था।

क्यों सैफ अली खान के अपार्टमेंट के गार्डन में छुपा रहा आरोपी

एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला 16 जनवरी को चोरी करने उनके अपार्टमेंट में घुसा था। फिर उसने पकड़े जाने पर सैफ पर चाकू से हमला किया। इसके बाद वो दो घंटे तक बांद्रा स्थित इमारत के बगीचे में छुपा रहा। बताया जा रहा है कि हमलावर को डर था कहीं वो पकड़ा ना जाए, इसलिए वह गार्डन में छुपकर आगे कैसे बचना हैं, इसकी प्लानिंग कर रहा था। फिर रविवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी ने शुरू में खुद को कोलकाता निवासी बताकर पुलिस टीम तो गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने उसका झूठ पकड़ लिया और उसके बांग्लादेश में रहने वाले भाई से उसके मोबाइल फोन पर स्कूल सर्टिफिकेट हासिल किया। यहीं सर्टिफिकेट अब 30 साल के आरोपी की बांग्लादेशी राष्ट्रीयता साबित करने के लिए मजबूत सबूत बन गया है। आरोपी की पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है, जिसने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था।

ये भी पढ़ें…1970 वो साल, जब इन 10 फिल्मों ने हिलाया था BO, 3 तो एक ही हीरो की मूवी

 

मंगलवार को डिस्चार्ज हो सकते हैं सैफ अली खान

आपको बता दें कि सैफ अली खान के घर चोरी करने घुसे आरोपी ने उनपर चाकू से हमला किया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें लगी थी। घटना के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां डॉक्टरों से ऑपरेशन कर उनकी पीठ से 2.50 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था। फिलहाल सैफ ठीक है और बताया जा रहा है कि उन्हें मंगलवार यानी 21 जनवरी को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें…

70+ इन 8 हीरोइन को बिना मेकअप देख Lock होगा दिमाग, चौथी उड़ाएगी होश

25 साल पहले आई अपनी फिल्म को शाहरुख खान ने बताया था सबसे वाहियात!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल की पहली सोशल मीडिया पोस्ट, पापा को याद कर हुए इमोशनल
'धुरंधर' ने लगा दी आग! लेकिन ओपनिंग वीकेंड पर नहीं तोड़ पाई 2025 में रिलीज हुई 2 फिल्मों का रिकॉर्ड