आमिर खान-सलमान खान के बीच हुई मजेदार बातचीत वायरल

Published : Jan 21, 2025, 09:36 AM IST
आमिर खान-सलमान खान के बीच हुई मजेदार बातचीत वायरल

सार

बिग बॉस 18 में फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे आमिर खान और सलमान खान के बीच हुई मजेदार बातचीत अब वायरल हो रही है।

मुंबई: बेटे जुनैद की आने वाली फिल्म 'लवयाप' के प्रमोशन में व्यस्त हैं अभिनेता आमिर खान। अपनी फिल्मों के अलावा किसी और की फिल्म का प्रमोशन न करने की अपनी नीति को तोड़कर आमिर इस फिल्म के लिए जी-जान से जुटे हैं। प्रमोशन के तहत, वह बिग बॉस 18 के वीकेंड एपिसोड में भी पहुंचे, जहां उनके साथ जुनैद और फिल्म की हीरोइन खुशी कपूर भी मौजूद थीं। 

बिग बॉस में आमिर और शो के होस्ट सलमान खान के बीच गर्लफ्रेंड और रिलेशनशिप को लेकर हुई मजेदार बातचीत और उसमें जुनैद के मजेदार कमेंट अब वायरल हो रहे हैं। 

सलमान खान ने आमिर खान से मजाक में पूछा कि क्या उनकी कोई नई गर्लफ्रेंड है? इस पर आमिर के बेटे जुनैद ने बीच में आकर दोनों को फोन एक्सचेंज करने का सुझाव दिया। आमिर ने अपने बचपन की यादें ताजा करते हुए बताया कि वह और सलमान दूसरी कक्षा में साथ पढ़ते थे। 

एपिसोड के दौरान, जुनैद ने सलमान और आमिर की दोस्ती की परीक्षा लेने के लिए एक मजेदार गेम खेलने को कहा। उन्होंने दोनों से एक-दूसरे के फोन एक्सचेंज करने के लिए कहा। 

"मैं ये गेम नहीं खेलूँगा" कहकर पहले सलमान ने विरोध किया। लेकिन आमिर इसके लिए तैयार थे। आमिर के ज़ोर देने पर सलमान ने कहा, "मुझे छोड़ दो, तुम तो सेटल्ड आदमी हो, दो बार शादी कर चुके हो, तुम्हारे बच्चे हैं, मेरे पास तो कुछ भी नहीं है।"

आखिरकार दोनों ने फोन एक्सचेंज कर लिए। सलमान अनिच्छा से अपना फोन आमिर को देते हैं और आमिर का फोन ले लेते हैं। "कोई नई गर्लफ्रेंड है क्या?" सलमान ने फोन में मैसेज देखकर आमिर से पूछा।

"मेरा फोन देखो, जवाब मिल जाएगा" आमिर ने जवाब दिया। जब दोनों सुपरस्टार फोन देख रहे थे, तो सलमान ने मजाक में कहा कि जुनैद का फोन देखकर उन्हें अहसास हुआ कि उनका फोन कितना खाली है। सलमान ने यह भी पूछा कि इसमें तो ज्यादातर तुम्हारी पूर्व पत्नियों के मैसेज हैं। जुनैद ने भी सलमान से कहा कि इसमें सिर्फ उनकी दो पूर्व पत्नियों के मैसेज ही हैं। 

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लवयाप' तमिल फिल्म 'लव टुडे' की रीमेक है। 'लव टुडे' के निर्माता एजीएस एंटरटेनमेंट इस फिल्म के निर्माण साझेदार हैं। 

अद्वैत चंदन 'लवयाप' के निर्देशक हैं। फिल्म 7 फरवरी 2025 को रिलीज होगी। यह जुनैद खान और खुशी की पहली थिएटर रिलीज फिल्म होगी। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ऐतिहासिक फिल्म 'महाराजा' के बाद यह जुनैद की रोमांटिक कॉमेडी जॉनर में पहली फिल्म होगी।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?