अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान, इधर अक्षय कुमार ने उनके साथ मूवी का कर दिया ऐलान!

Published : Jan 20, 2025, 10:26 PM IST
Akshay Kumar Saif Ali Khan

सार

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अक्षय कुमार ने उनकी बहादुरी की तारीफ की और मजाकिया अंदाज में अपनी अगली फिल्म 'दो खिलाड़ी' का ऐलान कर दिया। सैफ के साथ अक्षय ने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' जैसी कई फिल्में की हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सैफ अली खान पर पिछले दिनों उनके घर में घुसे एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल स्टार मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन जिस बहादुरी से सैफ ने उस घुसपैठिए का सामना किया, उसकी खूब तारीफ़ हो रही है। अब सैफ के साथ कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुके अक्षय कुमार ने भी उनके हौसले की सराहना की है और मजाक-मजाक में अपनी अगली फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। अक्षय कुमार एक इवेंट में अपनी फिल्म 'स्काई फोर्स' का प्रमोशन कर रहे थे। इसी दौरान उनसे सैफ अली खान मामले पर रिएक्शन मांगा गया ।

अक्षय कुमार ने की सैफ अली खान की बहादुरी की तारीफ़

अक्षय कुमार ने सैफ अली खान की रिकवरी पर राहत की सांस लेते हुए कहा, "यह बहुत अच्छा है कि वे सुरक्षित हैं। उनकी सलामती से पूरी इंडस्ट्री खुश है। उनका अपने परिवार की रक्षा करना बहुत बहादुरी वाला काम है। इसके लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं।"

यह भी पढ़ें : सैफ पर हमले के बाद किस पर फूटा करीना कपूर का गुस्सा, कहा- हमें अकेला छोड़ दो

अक्षय कुमार ने सैफ अली खान संग फिल्म का किया ऐलान!

आगे अक्षय कुमार कुछ लाइट मूड में आए और मजाक करते हुए अपनी और सैफ अली खान की अगली फिल्म का टाइटल सजेस्ट किया। अक्षय ने कहा, "मैं कहना चाहूंगा कि मैंने उसके साथ एक फिल्म की है 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी'। लेकिन अगली बार अगर हम करेंगे तो हम बनाएंगे फिल्म दो खिलाड़ी।"

यह भी पढ़ें : Saif Ali Khan को चाकू मारने वाले का नाम, उम्र, पुलिस ने खोले 5 बड़े राज

अक्षय कुमार-सैफ अली खान ने इन फिल्मों में साथ काम किया

अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने सबसे पहले 1994 में आई 'ये दिल्लगी' में साथ काम किया था। इसके बाद वे 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'तू चोर मैं सिपाही', 'कीमत', 'आरज़ू' और 'टशन' में साथ नज़र आए। बात अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'स्काई फोर्स' की करें तो इस फिल्म में उनके साथ वीर पहाड़िया, निम्रत कौर, सारा अली खान और शरद केलकर की भी अहम् भूमिका है। संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे अक्षय खन्ना, बार-बार लगानी पड़ रही थी ऑक्सीजन!
क्या विक्की कौशल की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण आएंगी नजर, जानें क्या है पूरा मामला?