किसी का भाई किसी की जान की रिलीज के बाद पलक तिवारी ने खोला मां श्वेता तिवारी का राज, वन साइडेड लव की बताई कहानी

Published : Apr 22, 2023, 10:18 PM IST
Palak Tiwari

सार

पलक तिवारी ने मजाक में कहा कि वह अपनी मां श्वेता तिवारी से ज्यादा दीवानी हैं। वह उसे दिन में 30 बार कॉल करती है, और श्वेता अक्सर उसे इग्नोर कर देती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Palak Tiwari revealed the secret of mother Shweta Tiwari । पलक तिवारी ( Palak Tiwari ) अपनी मां श्वेता तिवारी ( Shweta Tiwari) की तरह एक्ट्रेस के तौर पर करियर शुरु कर चुकी हैं। पलक तिवारी ने 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान से फिल्मी करियर की शुरुआत की है। वहीं पलक तिवारी की मां श्वेता टीवी और फिल्मों में दो दशकों से अधिक समय से एक्टिव हैं।

मां रखती हैं पलक तिवारी पर नज़र

हाल ही में एक इंटरव्यू में पलक ने यह भी बताया कि वह अपनी मां से बहुत इमोशनली अचैच्ड हैं। वहीं उन्होंने ये भी खुलासा किया कि, "मुझे लगता है कि अगर वह यह नहीं जानती कि मैं सलमान सर की फिल्म कर रही हूं तो वह मुझ पर और अधिक नजर रखेगी।

श्वेता कर देती हैं पलक के कॉल को इग्नोर

मिड-डे से बात करते हुए पलक ने कहा कि उनका अपनी मां श्वेता से ज्यादा अटैचमेंट है। पलक ने कहा कि वह दिन में अपनी मां को 30 बार फोन कर सकती हैं, वहीं उनकी मां श्वेता कभी-कभी श्वेता उनकी कॉल को इग्नोर कर देती हैं। पलक ने ये भी कहा कि वे अपनी मां से एकतरफा प्यार करती हैं। यह 50-50 नहीं है। मैं अपनी मां से जुनूनी हूं और वह बस मुझे बर्दाश्त करती हैं। उन्हें करना भी होगा, क्योंकि मैं उनकी बेटी हूं।

श्वेता तिवारी का वर्क फ्रंट

श्वेता तिवारी को 2001 में कसौटी ज़िंदगी की में उनकी किरदार के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने परवरिश, बेगूसराय, मेरे डैड की दुल्हन और मैं हूं अपराजिता जैसे शो में भी काम किया है। 2010 में सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया बिग बॉस को श्वेता तिवारी ने जीता था। एक्ट्रेस ने नच बलिए, झलक दिखला जा और खतरों के खिलाड़ी जैसी दूसरे रियलिटी शो में भी पार्टीसिपेट किया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार