रणबीर कपूर ने उठाई पत्नी आलिया की चप्पल; VIDEO देख भड़के यूजर्स, जमकर सुनाई खरी खोटी

Published : Apr 22, 2023, 12:36 PM ISTUpdated : Apr 22, 2023, 12:39 PM IST
Ranbir Kapoor

सार

रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो आलिया भट्ट की चप्पल उठाते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि उन्होंने चप्पल उठा कर मंदिर के पास रख दी है और इस वजह से वो जमकर ट्रोल भी हो रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बीती रात दिवंगत फिल्ममेकर यश चोपड़ा के घर पर स्पॉट किया गया। दरअसल दोनों उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा के निधन के बाद अपना शोक व्यक्त करने उनके घर पहुंचे थे। अब वहां से कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस रणबीर की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं। वहीं कुछ लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

रणबीर ने उठाई आलिया की चप्पल

यह वायरल वीडियो यश चोपड़ा के घर का है। इस वीडियो में आलिया पति रणबीर के आगे दिखाई दे रही हैं। इसमें आलिया सबसे पहले यश चोपड़ा के घर में एंट्री करती हैं और दरवाजे के बाहर अपनी चप्पल उतार देती हैं। फिर रणबीर, आलिया की चप्पल उठा कर अंदर कोने में रख देते हैं। इस दौरान रणबीर व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम जीन्स में नजर आए, वहीं आलिया व्हाइट सूट में दिखाई दीं।

 

यूजर्स के रिएक्शन

अब इस वीडियो को देखने के बाद जहां फैंस रणबीर के इस जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि रणबीर ने मंदिर के सामने चप्पल रख दी है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। एक यूजर्स ने कहा, 'आलिया ने मंदिर देखते ही चप्पल बाहर उतार दी थी, लेकिन रणबीर ने चप्पल उठाकर मंदिर के सामने रख दी।' दूसरे यूजर ने कहा, 'रणबीर का ऐसे चप्पल उठाना पब्लिसिटी स्टंट था, लेकिन ये उन्हीं को भारी पड़ गया।

पिछले साल हुई है आलिया-रणबीर की शादी

आलिया और रणबीर कपूर की बात करें तो उन्होंने पिछले साल 14 अप्रैल को एक दूसरे से शादी की थी। शादी के दो महीने बाद ही आलिया ने मां बनने की अनाउंसमेंट की थी। फिर उसी साल नवंबर में आलिया ने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने राहा रखा है।

और पढ़ें…

हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट में पकड़ी गईं 24 साल की फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस, पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Day 1: पहले दिन 15 करोड़ भी नहीं कमा सकी सलमान खान की फिल्म

सलमान खान ने आमिर संग फोटो शेयर कर दी फैंस को ईद की शुभकामनाएं, लोग बोले- शाहरुख कहां हैं?

एक बार फिर जया बच्चन को आया गुस्सा, पामेला चोपड़ा के घर के बाद पैपराजी पर भड़कती आईं नजर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी