Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Day 1: पहले दिन 16 करोड़ से नीचे सिमटी सलमान खान की फिल्म

2014 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'वीरम' की आधिकारिक हिंदी रीमेक 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही संघर्ष कर रही है। सलमान खान की फिल्म होने के नाते इसे उम्मीद के मुताबिक़ ओपनिंग नहीं मिली है।

Gagan Gurjar | Published : Apr 22, 2023 5:39 AM IST / Updated: Apr 22 2023, 02:41 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर लगभग 15.81 करोड़ रुपए के कलेक्शन पर सिमट गई है।सलमान खान की फिल्म के लिहाज से यह कलेक्शन उम्मीद से बेहद कम है। ऊपर से यह ईद से एक दिन पहले ही रिलीज हुई है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे दिन फिल्म को ईद का फायदा मिल सकता है और फिल्म के कलेक्शन में उछाल संभव है।

यह भी पढ़ें : 'किसी का भाई किसी की जान' की 7 खामियां, जो फिल्म को करा सकती हैं फ्लॉप

सोमवार को होगा सलमान का असली टेस्ट

वीकेंड में अमूमन हर फिल्म कुछ ना कुछ अच्छा कमा ही लेती है, लेकिन इसका असली टेस्ट रिलीज के बाद पहले सोमवार को होता है, जो कि वर्किंग डे होता है। यहां फिल्म की कमाई की रफ़्तार देख एक मोटा-मोटा अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने के कलेक्शन को छू सकती है। सलमान की फिल्म 'KKBKKJ' को लेकर भी ऐसा ही है। शनिवार और रविवार को इसके कलेक्शन में उछाल की उम्मीद है, लेकिन इसकी सफलता या असफलता को सोमवार का कलेक्शन ही तय करेगा।

5700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है फिल्म

फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी 'किसी का भाई किसी की जान' इंडिया में करीब 4500 और विदेशों में लगभग 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, विजेंदर सिंह, वेंकटेश, जगपति बाबू, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विनाली भटनागर, अभिमन्यु सिंह और दिवंगतसतीश कौशिक जैसे एक्टर्स की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई अजीत स्टारर तमिल फिल्म 'वीरम' की हिंदी रीमेक है, जो कि हिट रही थी। 

फिल्म को मिले मिले-जुले रिव्यू

‘किसी का भाई किसी की जान’ को क्रिटिक्स की ओर से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। कुछ को छोड़ दिया जाए तो लगभग हर क्रिटिक्स ने इस फिल्म को 1 से 2.5 के बीच स्टार दिए हैं। ज्यादातर लोग इस फिल्म को एक एवरेज फैमिली ड्रामा बता रहे हैं। फिल्म के डायलॉग्स भी कुछ खास नहीं हैं। इक्का-दुक्का गानों को छोड़ कर लगभग सभी गाने एवरेज ही हैं। 

और पढ़ें…

प्रियंका चोपड़ा असल जिंदगी में करने लगी थीं 'ऐतराज' की सोनिया जैसी हरकतें, एक्ट्रेस ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

बीच सड़क पर रोमांटिक हुए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, लिप टू लिप Kiss का VIDEO वायरल

ट्विटर ने हटाया ब्लू टिक तो परेशान हो गए अमिताभ बच्चन, हाथ जोड़कर लगा रहे वापसी की गुहार

'पुष्पा 2' ने रिलीज से पहले ही बॉलीवुड में कर ली रिकॉर्ड तोड़ कमाई!

Read more Articles on
Share this article
click me!