सार

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'सिटाडेल' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल से बात की और अपनी जिंदगी से जुड़े रोचक खुलासे किए। प्रियंका ने इस दौरान बताया कि 'ऐतराज' से जुड़ा किस्सा साझा किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की मानें तो एक वक्त था, जब वे फिल्म 'ऐतराज'(Aitraaz) की सोनिया की तरह व्यवहार करने लगी थीं। उन्हें खुद पर शर्मिंदगी होने लगी थी। यहां तक उन्हें इस किरदार से बाहर निकलने में काफी वक्त लग गया था। एक हालिया इंटरव्यू में जब प्रियंका से पूछा गया कि किरदार में ढलना ज्यादा मुश्किल होता है या किरदार से बाहर निकलना। जवाब में प्रियंका ने कहा, "किरदार में ढलना। मैं उतनी मैथडिकल नहीं हूं। मेरे साथ यह सिर्फ एक बार हुआ, जब मेरी मां ने कहा कि अगर घर में आना है तो किरदार से बाहर आना होगा।"

प्रियंका पर हुआ था ऐसा असर

प्रियंका चोपड़ा फिल्म कम्पेमियन से बात कर रही थीं। जब प्रियंका से पूछा गया कि वह कौनसा किरदार था तो उन्होंने कहा, "ऐतराज...सोनिया (फिल्म में प्रियंका का किरदार) बुरी तरह व्यवहार नहीं करती, लेकिन मैं धीरे-धीरे आती, मैं जानबूझकर बात करती, मैं अपनी कॉफ़ी इस तरह उठाती और धीरे से आपकी ओर देखती।"

मां ने ऐसे लगाई थी फटकार

प्रियंका ने आगे कहा, "मेरी मां कहती- 'हैलो, कोई कैमरा नहीं है यहां पे। घर वापस आ जाओ।' यह इकलौता मौका था, जब मेरे साथ यह हुआ। यह बेहद फनी था। मैं सोचती- 'मैं क्या कर रही हूं?' लेकिन मैं छोटी थी और उस किरदार को लेकर बेहद नर्वस थी। मैं उसे घर ले आती थी। मैं वाकई इसे फिगरआउट करना चाहती थी और इसे गलत नहीं समझना चाहती थी। मैं उस वक्त करीना कपूर और अक्षय कुमार के साथ काम कर रही थी। वे बड़े मूवी स्टार थे। मेरे लिए यह बड़ा कदम था। लेकिन मेरी मां मुझे तुरंत ही जमीन पर ले आई। उसने एक बार चुपचाप मेरा वीडियो बनाया और मुझे दिखाया। मुझे बेहद शर्मिंदगी हुई थी।"

2004 में रिलीज हुई थी ‘ऐतराज’

'ऐतराज' का निर्माण सुभाष घई ने किया था और अब्बास-मस्तान इसके डायरेक्टर थे। 2004 में रिलीज हुई यह फिल्म एक ऐसी महत्वाकांक्षी लड़की (सोनिया) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बुलंदियां छूने के लिए हर हद से गुजर जाना चाहती है। इसके लिए वह अपने बॉयफ्रेंड (राज) को भी छोड़ देती है। बाद में सोनिया एक मोबाइल फोन कंपनी के मालिक से शादी कर लेती है और जब उसे पता चलता है कि उसका एक्स-बॉयफ्रेंड भी उसी कंपनी में कार्यरत है तो उसके अरमान जाग जाते हैं और वह उसके साथ संबंध बनाना चाहती है। लेकिन एक्स-बॉयफ्रेंड जब अपनी शादीशुदा जिंदगी का हवाला देकर संबंध बनाने से इनकार करता है तो सोनिया उसे सेक्सुअल हैरेसमेंट के झूठे केस में फंसा देती है। एक्स-बॉयफ्रेंड भी रेप अटेम्प्ट का केस करता है और अंत में जीत उसी की होती है। फिल्म में करीना कपूर ने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभा है। 

और पढ़ें…

बीच सड़क पर रोमांटिक हुए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, लिप टू लिप Kiss का VIDEO वायरल

ट्विटर ने हटाया ब्लू टिक तो परेशान हो गए अमिताभ बच्चन, हाथ जोड़कर लगा रहे वापसी की गुहार

'किसी का भाई किसी की जान' की 7 खामियां, जो फिल्म को करा सकती हैं फ्लॉप

'पुष्पा 2' ने रिलीज से पहले ही बॉलीवुड में कर ली रिकॉर्ड तोड़ कमाई!