पठान ने कमाए 400 करोड़ रुपए ! शाहरुख खान की एक झलक देखने मन्नत में लगा मजमा, वीडियो हुआ वायरल

Published : Jan 29, 2023, 08:54 PM ISTUpdated : Jan 29, 2023, 09:16 PM IST
shahrukh khan pathaan strom srk shake box office 10 times with these films  have a look KPJ

सार

शाहरुख खान ने मन्नत के बाहर अपने फैंस का अभिवादन किया है । पठान की रिलीज़ के बाद ये पहला मौका है जब किंग खान ने अपने फैंस को मन्नत के बाहर आकर सलाम किया है। इस दौरान एसआरके ने दोनों हाथ जोड़कर फैंस को थैंक्स कहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shah Rukh Khan salutes the fans in Mannat । बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने रविवार को अपने मुंबई स्थित घर से बाहर निकलते ही मन्नत के बाहर जमा अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया । अपनी फिल्म पठान की रिलीज के बाद एक्टर की यह पहली पब्लिक प्रेजेंस है। एक पैपराजी अकाउंट द्वारा रविवार को इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में शाहरुख खान मन्नत की बालकनी में खड़े होकर अपने फैंस का अभिवादन कर रहे हैं।

शाहरुख खान ने मन्नत के बाहर अपने फैंस का अभिवादन किया है । पठान की रिलीज़ के बाद ये पहला मौका है जब किंग खान ने अपने फैंस को मन्नत के बाहर आकर सलाम किया है। इस दौरान एसआरके ने दोनों हाथ जोड़कर फैंस को थैंक्स कहा है।

शाहरुख खान ने फैंस को किया थैंक्स

शाहरुख ने मन्नत के बाहर जमा भीड़ को फ्लाइंग किस किया है । एक्टर ने कई बार अपने हाथ जोड़े, स्माइल दी और सलाम कहा, वह काफी देर तक चीयर कर रहे फैंस को देखते रहे । किंग खान ने अपने प्रशंसकों की तरफ हाथ हिलाया और थम्स-अप का साइन दिखाया। इस दौरान शाहरुख ने ब्लैक स्वेटशर्ट, मैचिंग पैंट और शूज पहने हुए थे।

 

 

 

किंग खान के साथ अबराम ने भी किया हैलो

शाहरुख के सबसे छोटे बेटे अबराम खान ने भी मन्नत के बाहर लोगों को सलाम कहा । अबराम ब्लैक एंड व्हाइट टीशर्ट-जींस में बेहद क्यूट नज़र आ रहे थे। उन्होंने बालकनी में आकर फैंस की भीड़ को हैलो कहा। वहीं किंग खान ने एक से ज्यादा बार बाहर आकर अपने फैंस को हैलो कहा था।

 

 

 

 

शाहरुख की हालिया रिलीज पठान बुधवार को रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। रविवार को, पठान ने ग्लोबल लेवल पर 400 करोड़ की कमाई को पार कर लिया है। फिल्म ने रिलीज होने के तीन दिनों के भीतर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 313 करोड़ रुपए कमाए हैं । पठान भारत में सबसे तेज 250 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म भी बन गई है।


और पढ़ें…

अब रावण बनेंगे 1255 करोड़ कमाने वाली 'KGF 2' के हीरो यश! जानिए फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल

शाहरुख़ खान ने 'पठान' की रिलीज से पहले आखिर क्यों नहीं दिए इंटरव्यू, सुपरस्टार ने खुद बताई वजह

'पापा सब कर्मों का...' 'पठान देखने' के बाद शाहरुख़ खान के छोटे बेटे ने दिया ऐसा रिएक्शन

के. एल. राहुल संग शादी की रस्मों में शर्माती नजर आईं सुनील शेट्टी की लाडली अथिया, देखिए 5 PHOTOS

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें