'इक्कीस' से सामने आया अमिताभ बच्चन के नाती का पहला लुक, निभा रहे ये दमदार रोल

Published : Oct 14, 2025, 04:14 PM IST
agastya nanda film ikkis first look out

सार

अमिताभ बच्चन की तीसरी पीढ़ी बॉलीवुड में धमाका करने आ रही है। बता दें कि उनका नाती अगस्त्य नंदा फिल्म इक्कीस ने सिल्वर स्क्रीन पर गदर करने को तैयारी में है। इसी बीच फिल्म से मेकर्स ने उनका पहला लुक शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

अभिषेक बच्चन का भांजा अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार है। वे फिल्म इक्कीस से सिल्वर स्क्रीन पर जलवा दिखाएंगे। फिल्म के मेकर्स ने इसी बीच फैन्स का उत्साह बढ़ाते हुए अगस्त्य का पहला लुक शेयर किया है। मेकर्स ने उनके फिल्म से दो लुक वाले पोस्टर शेयर किए है। इनमें वे काफी दमदार दिख रहे हैं। उनका लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन हैं।

कैसा है अगस्त्य नंदा का फिल्म इक्कीस से पहला लुक

मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म इक्कीस से अगस्त्य नंदा के 2 पोस्टर शेयर किए हैं। पहले पोस्टर में वो हाथ में बंदूक लिए जंग के मैदान में नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरे पोस्टर में वे फौजी की ड्रेस में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। पोस्टर शेयर कर कैप्टन लिखा- वो इक्कीस का था और इक्कीस का ही रहेगा। दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स प्रस्तुत करते हैं श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित #इक्कीस, परमवीर चक्र विजेता सबसे कम उम्र के अधिकारी की सच्ची अनकही कहानी। दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में! वहीं एक और पोस्ट शेयर कर लिखा- अरुण खेत्रपाल की जयंती पर, इक्कीस एक ऐसी कहानी जो हमेशा हमारे दिलों में रहेगी, पूरी हो गई है। आपको बता दें कि फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड है, जिसमें सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बहादुरी की कहानी दिखाई जाएगी। अगस्त्य नंदा फिल्म में अरुण खेत्रपाल का रोल प्ले कर रहे हैं। इसमें उनके साथ धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी हैं।

ये भी पढ़ें... पूजा हेगड़े इन 4 फिल्मों से BO पर मचाएंगी गदर, पर 2025 में नहीं देखने मिलेगी एक भी मूवी

 

 

अगस्त्य नंदा के बारे में

आपको बता दें कि अगत्स्य नंदा, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के बेटे हैं। वैसे, तो अगस्त्य ने डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया है, लेकिन ये मूवी ओटीटी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसे खास पसंद नहीं किया गया था। सिल्वर स्क्रीन पर वे फिल्म इक्कीस से डेब्यू कर रहे हैं। अगस्त्य की बड़ी बहन नव्या नवेली नंदा एक बिजनेसवुमन हैं। वे महिलाओं की हेल्थ पर काम करती है। उनके पिता निखिल नंदा एस्कॉर्ट्स लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

ये भी पढ़ें... OTT पर सबसे ज्यादा देखे गए ये 5 शो, बिग बॉस 19 या केबीसी 17- जानें कौन NO.1?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई