The Archies: बच्चन फैमिली के प्राउड मोमेंट में आखिर किस पर भड़क गई ऐश्वर्या राय की सास, PHOTOS

Published : Dec 06, 2023, 10:05 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म के ग्रैंड प्रीमियर में बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे। बच्चन फैमिली खासतौर पर नजर आई। इस मौके पर जया बच्चन गुस्से में नजर आईं।

PREV
17

जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज का प्रीमियर बीती रात हुआ। जिसमें पूरी बच्चन फैमिली शामिल हुई। इस मौके पर जया बच्चन का मूड बिगड़ा नजर आया। 

27

बता दें कि फिल्म द आर्चीज से बच्चन फैमिली की तीसरी पीढ़ी यानी अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्या नंदा डेब्यू करने जा रहा है।

37

अगस्त्या नंदा फिल्म द आर्चीज के प्रीमीयिर के दौरान पूरी बच्चन फैमिली ने एक साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिए। 

47

फिल्म द आर्चीज के प्रीमीयिर के दौरान पोज देते वक्त जया बच्चन कैमरामैन पर बुरी तरह से नाराज होती नजर आईं। उनके चेहरे पर गुस्सा साफ देख रहा था।

57

जया बच्चन को उनके नाती अगस्त्या नंदा ने इस दौरान मनाने की कोशिश की और शांत रहने को भी कहा। इस मौके पर जया की नातिन नव्या नवेली नंदा और दामाद निखिल नंदा भी दिखे।

67

फिल्म द आर्चीज के प्रीमीयिर के दौरान फोटोग्राफर्स द्वारा शोर मचाने के कारण जया बच्चन उनपर चिल्लाती भी नजर आईं। इस दौरान बिग बी चेहरा देखने लायक था।

77

फिल्म द आर्चीज के प्रीमीयिर के दौरान अमिताभ बच्चन, निखिल नंदा, नव्या नवेली नंदा, अगस्त्या नंदा, श्वेता बच्चन नंदा और जया बच्चन मौजूद थे। 

ये भी पढ़ें...

The Archies: बेटी को चीयर करने फैमिली संग पहुंचे SRK, तलाक की ख़बरों के बीच अभिषेक-ऐश भी साथ दिखे

इन 10 फिल्मों ने 2023 में BO पर की सबसे ज्यादा कमाई, 3 तो 500 Cr पार

Recommended Stories