Published : Dec 05, 2023, 10:47 PM ISTUpdated : Dec 05, 2023, 10:56 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. मंगलवार रात मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' का प्रीमियर रखा गया। इस मौके पर SRK पूरे परिवार संग बेटी को चीयर करने पहुंचे। अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय भी साथ दिखे…
शाहरुख़ खान पत्नी गौरी, बेटे आर्यन, अबराम और सास सविता छिब्बर के साथ सुहाना खान को सपोर्ट करने पहुंचे।
216
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की भी यह डेब्यू फिल्म है। बिग बी पूरे परिवार संग उन्हें चीयर करने पहुंचे। तलाक की ख़बरों के बीच अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी साथ नजर आए।
316
मलाइका अरोड़ा, करन जौहर और अमृता अरोड़ा ‘द आर्चीज’ की टीम को सपोर्ट करने पहुंचे।
416
‘एनिमल’ फेम बॉबी देओल पत्नी तान्या देओल संग ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर में दिखे।
516
‘द आर्चीज’ की डायरेक्टर और बेटी जोया अख्तर को सपोर्ट करने जावेद अख्तर पत्नी शबाना आजमी के साथ इवेंट में पहुंचे।
616
बोनी कपूर की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर की डेब्यू फिल्म भी ‘द आर्चीज’ है। बोनी ख़ुशी को सपोर्ट करने प्रीमियर में पहुंचे।
716
सनी कौशल ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर में पूरी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे।
816
फरहान अख्तर पत्नी शिवानी दांडेकर के साथ बहन जोया अख्तर को सपोर्ट करने ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर में पहुंचे।
916
‘द आर्चीज’ के प्रीमियर इवेंट में डायरेक्टर जोया अख्तर के साथ एवरग्रीन दिवा रेखा।
1016
पति जय मेहता के साथ जूही चावला दोस्त शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना को सपोर्ट करने पहुंचीं।
1116
सलमान खान की भांजी अलिजेह कजिन अरहान (मलाइका अरोड़ा के बेटे) के साथ ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर इवेंट।
1216
संगीतकार शंकर-एहसान-लॉय पूरी फैमिली के साथ ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर इवेंट में पहुंचे।
1316
‘द आर्चीज’ के प्रीमियर इवेंट में शामिल होने NMACC पहुंचे जैकी श्रॉफ।
1416
पति गोल्डी बहल के साथ एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर इवेंट में।
1516
डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ‘द आर्चीज’ की टीम की हौसला अफजाई करने फिल्म के प्रीमियर पर पहुंचीं।
1616
नील नितिन मुकेश पत्नी रुक्मणी सहाय और भाई नमित नितिन मुकेश के साथ ‘द आर्चीज’ के प्रीमियर पर दिखाई दिए।