Ahmedabad Air India Plane Crash : अक्षय कुमार से लेकर तक सोनू सूद ने जताया दुख

Published : Jun 12, 2025, 03:52 PM ISTUpdated : Jun 12, 2025, 04:38 PM IST
Ahmedabad Air India Plane Crash

सार

अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे पर बॉलीवुड सितारों ने दुख जताया है। दिशा पटानी, रितेश देशमुख, सोनू सूद समेत कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर संवेदनाएँ व्यक्त कीं।

Ahmedabad Air India Plane Cras :  गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को लंदन जाने वाला एयर इंडिया का एक प्लेन क्रेश हो गया। फ्लाइट में 230 पैसेंजर्स और 12 क्रू मेंबर्स थे। खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने दुख जताया है। अक्षय कुमार, जान्हवी कपूर अनन्या पांडे, सोनू सूद, सनी देओल, अली गोनी, दिशा पाटनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दुख जताते हुए अपनी संवेदनाएं जताई है।

अक्षय कुमार ने एक्स पर जताई अपनी संवेदनाएं-
 



दिशा पाटनी, रितेश देशमुख ने जताया दुख

एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'अहमदाबाद में प्लेन क्रेश के बारे में सुनना हार्ट ब्रेकिंग है। मुझे ऐसी उम्मीद है कि कुछ लोग जरुर जीवित बचे होंगे। उन्हें तत्काल मदद मिल जाएगी। इस हादसे में मारे गए सभी लोगों के लिए प्रेयर करती हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके फैमिली को इस भयावह त्रासदी का सामना करने की ताकत मिले।
 

 

रितेश देशमुख ने भी दुर्घटना पर लिखा, 'अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रेश की दुखद खबर सुनकर सदमे में हूं। मेरी गहरी संवेदनाएं सभी पैंसेजर्स और उनकी फैमिली को लेकर है। जो भी लोग जीवित हैं, उन्हें जल्द से जल्द राहत मिले। घायलों को उपचार मिले। इस टफ टाइम में पीड़ितों के लिए हम प्रेयर करते हैं।

 



सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर  टूटा दिल के साथ अपना दुख जताया  है। 
 



अली गोनी ने एक्स पर मैसेज शेयर करके अपनी संवेदनाएं जताई हैं।  
 


 

टेक-ऑफ के फौरन बाद हुआ हादसा

एयर इंडिया के इस बड़े बोइंग 787 ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, कुछ सेकंड के बाद इसके पिछले हिस्से में आग लग गई थी। इसके साथ ही प्लेन नीचे की तरफ गिरने लगा था। कुछ सेकंड के बाद ही ये जमीन पर आ गया है। इसके बाद आग का बवंडर दिखाई दिया। लंदन जा रही इस प्लेन में कुल 242 पैसेंजर्स सवार थे। इसमें 169 भारतीय, 50 से ज्यादा ब्रिटिश नागरिक और, पुर्तगाल और कनाडा के यात्री भी सवार थे।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक