Aishwarya Rai की इकलौती फिल्म कौनसी, जिसमें पति अभिषेक और Ex-सलमान दोनों संग किया था काम!

Published : Oct 30, 2025, 07:45 PM IST

ऐश्वर्या राय 28 साल फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रहे सलमान खान संग भी काम किया है और पति अभिषेक बच्चन के साथ भी फिल्मों में लीड रोल किए। लेकिन एक फिल्म ऐसी भी है, जिसमें उन्होंने दोनों के साथ स्क्रीन शेयर की है।

PREV
15
ऐश्वर्या राय और सलमान खान की फ़िल्में

ऐश्वर्या राय और सलमान खान ने पर्दे पर कपल के तौर पर दो फिल्मों में काम किया है। पहली बार दोनों ब्लॉकबस्टर 'हम दिल दे चुके सनम' में दिखाई दिए थे, जो 1999 में रिलीज हुई थी। बाद में दोनों कपल के तौर पर ही फिल्म 'हम तुम्हारे हैं सनम' में नज़र आए। हालांकि, इस फिल्म में ऐश्वर्या का सिर्फ कैमियो था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज परफॉर्मेंस किया था।

यह भी पढ़ें : Aishwarya Rai ने ठुकराईं ये 7 मूवीज, कोई हिट-सुपरहिट तो कोई ब्लॉकबस्टर

25
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की फ़िल्में

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने 8 फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों ने पहली बार साल 2000 में आई 'ढाई अक्षर प्रेम के' में साथ काम किया था, जो फ्लॉप रही थी। बाद में वे 'कुछ ना कहो', 'बंटी और बबली', 'उमराव जान', 'धूम 2', 'गुरु', 'सरकार राज' और 'रावण' जैसी फिल्मों में साथ दिखे। ब्लॉकबस्टर 'धूम 2' और एवरेज 'गुरु' को छोड़कर बाकी सभी फ़िल्में फ्लॉप साबित हुईं।

यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan की वो 5 फिल्में, जिनसे रातोंरात निकाल दी गई थीं ऐश्वर्या राय!

35
ऐश्वर्या-सलमान खान- अभिषेक बच्चन की इकलौती फिल्म

ऐश्वर्या राय ने सलमान खान और अभिषेक बच्चन के साथ जो इकलौती फिल्म में काम किया था, वह है 'ढाई अक्षर प्रेम के'। यह फिल्म साल 2000 में ऐश्वर्या ने उस वक्त की थी, जब वे सलमान खान को डेट कर रही थीं और अभिषेक बच्चन के साथ उनका नाम भी नहीं जुड़ा था।

45
'ढाई अक्षर प्रेम के' में क्या था सलमान खान का रोल

राज कंवर के निर्देशन में बनी 'ढाई अक्षर प्रेम के' में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे। जबकि सलमान खान ने छोटा सा स्पेशल अपीयरेंस दिया था। वे फिल्म में एक ट्रक ड्राइवर के रोल में नज़र आए थे और सिर्फ 42 सेकंड के लिए दिखाई दिए थे।

55
हॉलीवुड फिल्म की रीमेक थी 'ढाई अक्षर प्रेम के'

'ढाई अक्षर प्रेम के' 1995 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'अ वॉक इन क्लाउड्स' की रीमेक थी। जबकि ओरिजिनल फिल्म खुद 1942 की इतालवी फिल्म Quattro passi fra le nuvole की नक़ल थी। बॉक्स ऑफिस पर 'ढाई अक्सर प्रेम के' फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन इसके गाने बेहद पॉपुलर हुए थे। खासकर 'दो लफ़्ज़ों में' आज भी लोगों के पसंदीदा ट्रैक्स में शामिल है।

Read more Photos on

Recommended Stories